6 खिलाड़ी जिन्हें राजस्थान रॉयल्स IPL 2025 के लिए कर सकती है रिटेन, अश्विन होंगे रिलीज?

Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
संजू सैमसन और रविचंद्रन अश्विन

Rajasthan Royals probable retention for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर अभी से उत्साह चरम पर है। इसके पीछे बड़ी वजह मेगा ऑक्शन का होना है। हाल ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अगले सीजन को लेकर रिटेंशन सम्बन्धी नियमों की भी घोषणा की, जिसके तहत प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिक 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इन खिलाड़ियों को डायरेक्ट रिटेंशन या आरटीएम के माध्यम से रिटेन किया सकता है। हालांकि, इसमें अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं। हर टीम की तरह राजस्थान रॉयल्स का प्रयास भी अपने प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखने का होगा।

हालांकि, राजस्थान रॉयल्स सिर्फ तीन ही कैप्ड खिलाड़ियों को डायरेक्ट रिटेन करना चाहेगी, क्योंकि अगर फ्रेंचाइजी ने पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया तो फिर उसे 75 करोड़ रूपए खर्च करने होंगे और फिर 45 करोड़ में शेष खिलाड़ियों को खरीदना होगा। इसी वजह से फ्रेंचाइजी शायद तीन कैप्ड खिलाड़ियों को डायरेक्ट रिटेन करके बाकी दो के लिए आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है। इस आर्टिकल में हम उन सभी 6 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें राजस्थान की फ्रेंचाइजी रिटेंशन या आरटीएम के तहत रिटेन कर सकती है।

6. युजवेंद्र चहल (आरटीएम)

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से टीम उन्हें आईपीएल 2025 के लिए भी अपने साथ रखना चाहेगी। हालांकि, राजस्थान की फ्रेंचाइजी चहल को डायरेक्ट रिटेन करने के बजाय उन्हें आरटीएम के द्वारा मेगा ऑक्शन में दोबारा साइन कर सकती है।

5. जोस बटलर (आरटीएम)

इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर ने आईपीएल में काफी सफलता हासिल की है और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए ढेर सारे रन भी बनाए हैं। हालांकि, बटलर पर सीधे तौर पर पैसे खर्च करने के बजाय राजस्थान की टीम उन्हें आरटीएम के माध्यम से अपने साथ जोड़ने का विकल्प अपना सकती है।

4. संदीप शर्मा (4 करोड़)

तेज गेंदबाज संदीप शर्मा भी कैप्ड खिलाड़ी हैं लेकिन अगले सीजन के लिए बनाए गए नियमों के तहत अब उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया जा सकता है। संदीप ने काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेला है और ना ही उनके पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन करना चाहेगी।

3. रियान पराग (11 करोड़)

असम के रियान पराग के लिए आईपीएल 2024 धमाकेदार रहा था और अब वह भारतीय टीम के लिए डेब्यू भी कर चुके हैं। रियान ने इस बार के आईपीएल सीजन में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इसके अलावा वह गेंदबाजी भी कर लेते हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स उन्हें अपने तीसरे रिटेंशन के रूप में 11 करोड़ की कीमत में रिटेन करना चाहेगी।

2. यशस्वी जायसवाल (14 करोड़)

टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल का करियर राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी करने के बाद ही चमका। इस युवा खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब धमाल मचा रखा है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम जायसवाल को दूसरे रिटेंशन के रूप में 14 करोड़ रुपए खर्च कर अपने साथ रखना चाहेगी।

1. संजू सैमसन (18 करोड़)

राजस्थान रॉयल्स पहले स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को रिटेन कर सकती है, जो टीम के कप्तान भी हैं। संजू पिछले कई सीजन से टीम के साथ जुड़े हुए हैं और कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा किया है। इसी वजह से वह राजस्थान की फ्रेंचाइजी की रिटेन किए जाने के मामले में पहली पसंद हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now