भारत का सबसे सफलतम एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता आईपीएल अपने सफ़र के 10 साल पूरे कर चुका है | 10 बरसों से अधिक की यात्रा के दौरान आईपीएल की इस प्रतियोगिता ने अपने मंच पर न सिर्फ घरेलू स्तर की नई प्रतिभाओं को मौका दिया है, बल्कि उन्हें उनके राष्ट्रीय टीम में स्थापित भी किया है l ऐसे खिलाड़ियों की बड़ी लम्बी सूची है, जिन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन के बदौलत राष्ट्रीय टीम में जगह बनाते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरी है l
यह भी पढ़ें - आईपीएल में पहले विकेट की टॉप 5 साझेदारियां
आईपीएल में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो इतना शानदार रहा है कि उन्होंने अपने करियर में 150 से अधिक आईपीएल मैच खेले हैं l हालांकि इस सूची में अधिकतर नाम भारतीय खिलाड़ियों का रहा हैं l
तो आईए आज जानते हैं उन खिलाड़ियों के नाम जो 200 से अधिक आईपीएल मैच खेल सकते हैं :
सुरेश रैना (आईपीएल मैच 193)
आईपीएल में लम्बे समय तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर रहनेवाले सुरेश रैना के नाम आईपीएल में सर्वाधिक 193 मैच खेलने का रिकॉर्ड है l आईपीएल के पहले संस्करण से लेकर अभी तक के प्रत्येक संस्करण में भाग लेने वाले सुरेश रैना ने 5368 आईपीएल रन बनाए हैं l आईपीएल में बल्लेबाजी में 33.34 का औसत रखने वाले सुरेश रैना ने एक शतक (100 नॉट आउट) भी लगाया है, जबकि गेंदबाजी में भी सुरेश रैना के नाम 25 आईपीएल विकेट है l उन्होंने इस पूरे प्रतियोगिता के दौरान 102 कैच पकड़े हैं l आईपीएल में अधिकतम समय चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले रैना ने गुजरात लायंस की तरफ से इस प्रतियोगिता में भाग लिया है l
महेंद्र सिंह धोनी (आईपीएल मैच 190)
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में भी सफलतम कप्तानों की सूची में शामिल हैं l आईपीएल में अभी तक 190 मैच खेल चुके धोनी निश्चित तौर पर उन खिलाडियों में शामिल हैं जो 200 से अधिक आईपीएल मैच खेल सकते हैं l इन 190 आईपीएल मैच में धोनी ने 42.20 की औसत से 4432 आईपीएल रन बनाए हैं l आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स सहित राइजिंग पुणे सुपर जायंट की तरफ से खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 98 कैच सहित 38 स्टम्पिंग किए हैं l