भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को खत्म हुई सीरीज में भारतीय टीम ने लाजवाब प्रदर्शन किया और वाइटवॉश करते हुए सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की । सीरीज के तीनों ही मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के सामने संघर्ष करती नजर आई। वहीं भारतीय टीम बल्लेबाजी से लेकर क्षेत्ररक्षण तक हर क्षेत्र में परफेक्ट नजर आई।
इस सीरीज के दौरान भारत का एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा, जिसने जमकर सुर्खियां बटोरीं। वह खिलाड़ी हैं भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा। बतौर ओपनर अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे रोहित शर्मा ने पूरी सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। उन्होंने तीन मैचों की इस सीरीज में 132.25 की औसत से कुल 529 रन बनाए। इसमें दो शतक और एक दोहरा शतक शामिल है।
उन्होंने बतौर ओपनर पहले ही मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया और तीसरे मैच में दोहरा शतक भी जड़ दिया। इन जबरदस्त पारियों के साथ ही रोहित शर्मा ने इस घरेलू सीरीज में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। आज हम आपको भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा द्वारा बनाए गए 6 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम, कई युवा चेहरे हो सकते हैं शामिल
#1 घरेलू सीरीज में डॉन ब्रैडमैन से बेहतर औसत
सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने शानदार दोहरा शतक लगाया। उन्होंने रांची टेस्ट के दौरान 212 रनों की लाजवाब पारी खेली , जिसमें 28 चौके और 6 छक्के लगाए। इसके बाद रोहित शर्मा का घरेलू टेस्ट मैचों में औसत 99.84 का हो गया है, जबकि डॉन ब्रैडमैन का घरेलू टेस्ट में 98.22 का ही औसत है।
#2. 2019 में सबसे ज्यादा छक्के
रांची टेस्ट मैच के दौरान जब रोहित शर्मा ने अपनी पारी का तीसरा छक्का मारा, वैसे ही उन्होंने इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का साल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के (15) मारने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। रोहित शर्मा अब साल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
#3 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के
अपने दोहरे शतक के दौरान लगाए गए छक्कों के साथ ही रोहित शर्मा ने किसी भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा से पहले यह रिकॉर्ड शिमरोन हेटमायर के नाम था, जिन्होंने 2018-19 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 15 छक्के लगाए थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।