आईपीएल 2020 की नीलामी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इस लीग की प्रत्येक फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी रणनीतियां तैयार करना शुरू कर दी हैं। इस बार की नीलामी में प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास पिछले साल का अतिरिक्त बजट होगा, ऐसे में इस बार की नीलामी प्रक्रिया बेहद दिलचस्प होने वाली है।
किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बड़ी बात यह होती है कि वह टीम में इस तरह के खिलाड़ियों का चुनाव करें जो हर विभाग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। आजकल टी20 में काफी ज्यादा रन बनते हैं और इसके लिए हर टीम को विस्फोटक बल्लेबाजों की जरुरत होती है।
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम, कई युवा चेहरे हो सकते हैं शामिल
आज हम आपको एसोसिएट देशों के ऐसे ही तीन विस्फोटक बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर नीलामी के दौरान प्रत्येक फ्रेंचाइजी की नजर होगी और वह उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ों की बोली लगा सकती हैं :-
#3 जॉर्ज मुनसे (स्कॉटलैंड)
इस लिस्ट में तीसरा नाम है, स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुनसे का। उन्होंने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन के बल पर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज ने पिछले महीने ही नीदरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में 56 गेंदों में 127 रनों की आतिशी पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 छक्के और 5 चौके लगाए थे।
इसके साथ ही उन्होंने अपने सलामी जोड़ीदार और टीम के कप्तान काइल कोटजर के साथ मिलकर पहले रन के लिए रिकॉर्ड 200 रनों की साझेदारी भी की थी। जॉर्ज मुनसे की इस आतिशी पारी के बल पर ही उनकी टीम ने इस मैच में 252 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। इसके अलावा भी मुनसे ने अपनी टीम के लिए जरूरत के हिसाब से कई बड़ी और विस्फोटक पारियां खेली हैं।
उन्होंने अभी तक 38 टी20 मैचों में 165.77 के स्ट्राइक रेट से 988 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। एसोसिएट देश के इस धाकड़ बल्लेबाज के प्रदर्शन को देखकर यह कहा जा सकता है कि इस बार की नीलामी में आईपीएल फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगा सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2 पारस खड़का (नेपाल)
नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पारस खड़का एक ऐसा नाम है, जिन्होंने हाल ही में वर्ल्ड क्रिकेट में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वह पिछले महीने ही सिंगापुर के खिलाफ टी20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने थे।
पारस खड़का ने उस मैच में सिंगापुर के खिलाफ 52 गेंदों में 106 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। हालांकि उन्होंने अपना शतक तो 49 गेदों में ही पूरा कर लिया था। इसके साथ ही वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। खड़का ने अपने टी20 करियर में अभी तक कुल 50 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 123.63 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1224 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। यही नहीं खड़का ने इसके साथ ही अपने खाते में 25 विकेट भी जोड़े हैं। ऐसे में कोई भी आईपीएल फ्रेंचाइजी इस बार की नीलामी में पारस खड़का को अपनी टीम में शामिल करने से पीछे नहीं हटना चाहेगी।
#1 हजरतुल्लाह जाजई (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के इस युवा क्रिकेटर ने पिछले कुछ समय में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में लाजवाब प्रदर्शन किया है। यही नहीं जाजई ने साल 2019 की शुरुआत में ही उस दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में टी20 सीरीज के दौरान 62 गेदों में 162 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें : 3 प्रतिभाशाली क्रिकेटर जो भारतीय टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन की जगह ले सकते हैं
इस पारी में जाजई ने 16 छक्के और 11 चौके लगाए थे। यही नहीं इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 261.69 का रहा। साथ ही उन्होंने अपने जोड़ीदार उस्मान गनी के साथ मिलकर 236 रनों की विशाल साझेदारी निभाई। उनकी इस आतिशी पारी की बदौलत उस मैच में अफगानिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 278 रनों का स्कोर बनाया था। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, इसके अलावा भी जाजई ने टी20 क्रिकेट में कई और बेहतरीन पारियां खेली हैं। उन्होंने अभी तक कुल 41 टी20 मैचों में 157.58 के स्ट्राइक रेट से 1319 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में एसोसिएट देश के इस खिलाड़ी पर आईपीएल 2020 की नीलामी के दौरान प्रत्येक फ्रेंचाइजी की नजर होगी।