भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज के बाद फैन्स को ज्यादा दिनों तक खाली नहीं बैठना पड़ेगा। क्योंकि नवंबर में बांग्लादेशी टीम भारत दौरे पर आने वाली है। दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 3 नवंबर से दिल्ली में होगी। दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी।
ऐसे में भारत ने इस टी20 सीरीज को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी होंगी। वहीं अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए टीम में इस बार भी कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या अपनी सर्जरी कराने के बाद इन दिनों आराम कर रहे हैं, तो वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी भी अभी नहीं होने वाली।
यह भी पढ़ें : 3 प्रतिभाशाली क्रिकेटर जो भारतीय टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन की जगह ले सकते हैं
ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलती है, यह देखना काफी महत्वपूर्ण होगा। हालांकि उससे पहले हम आपको बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
ऊपरी क्रम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जिनके पास कप्तानी के कौशल के साथ ही सलामी बल्लेबाज होने का गहरा अनुभव है। वहीं ओपनिंग जोड़ी के रूप में उनका साथ देने के लिए टीम में शिखर धवन मौजूद रहेंगे। शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी किसी भी मैच का रुख मोड़ने में अकेले ही सक्षम है। इसके अलावा टीम में केएल राहुल भी शामिल होंगे, जिनके पास टीम में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने की जबरदस्त क्षमता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।