वर्ल्ड कप इतिहास में हुए 7 बड़े उलटफेर जिसने सभी को चौंका दिया

Enter caption

# केन्या बनाम वेस्टइंडीज, 1996:

Enter caption

वर्ल्ड कप 1996 में वेस्टइंडीज और केन्या के बीच ग्रुप स्टेज का एक मुकाबला पुणे में खेला जा रहा था जिसमें केन्या की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन पर ऑल आउट हो गई।

जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम के सलामी बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन वे फ्लॉप रहे। लगातार गिरते विकेट के कारण वेस्टइंडीज की टीम मात्र 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से वेस्टइंडीज टीम को 73 रन से हार का सामना करना पड़ा।

# श्रीलंका बनाम केन्या, 2003:

Enter caption

वर्ल्ड कप 2003 के ग्रुप मैच में केन्या टीम ने नैरोबी के जिमखाना मैदान पर खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 210 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज केनोडी ओटेनो ने सर्वाधिक 122 गेंदों पर 60 रन बनाए थे।

जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम के खिलाफ केन्या की टीम अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ जबरदस्त फील्डिंग भी कर रही थी। गेंदबाज मार्टिन सूजी ने शुरुआत में सनथ जयसूर्या को जल्दी आउट किया। स्पिनर कॉलिन्स ओबूया ने 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए। केन्या के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण श्रीलंका को 53 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

# आयरलैंड बनाम पाकिस्तान, 2007:

Enter caption

वर्ल्ड कप 2007 के आयरलैंड बनाम पाकिस्तान के मुकाबले को भला कैसे कोई भूल सकता है। इस वर्ल्ड कप में मजबूत पाकिस्तान टीम आयरलैंड की कमजोर टीम के सामने मात्र 132 पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 113 के स्कोर पर ही आयरलैंड के 7 बल्लेबाजों पवेलियन भेज दिया था। कप्तान ट्रेंट जॉन्सटन ने पाकिस्तानी गेंदबाज अज़हर महमूद की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

Quick Links