वर्ल्ड कप इतिहास में हुए 7 बड़े उलटफेर जिसने सभी को चौंका दिया

Enter caption

# भारत vs बांग्लादेश, 2007:

Enter caption

2007 के वर्ल्‍ड कप में पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए ग्रुप-बी मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन सलामी बल्लेबाज सौरb गांगुली (66) और युवराज सिंह (47) के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और पूरी टीम 49.3 ओवरों में 191 रन बनाकर धराशायी हो गई। बांग्लादेश की मौजूदा टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने उस मैच में 38 रन देकर चार विकेट चटकाए थे जो वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था।

भारत से मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम ने तमीम इकबाल (51), मुशफिकुर रहीम (नाबाद 56) और शाकिब अल हसन (53) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 48.3 ओवरों में पांच विकेट पर जीत हासिल कर लिया।

# इंग्लैंड बनाम आयरलैंड, 2011:

Enter caption

भारत के खिलाफ बराबरी का मुकाबला होने के बाद इंग्लैंड की नजर आयरलैंड को हराकर पूरे 2 अंक अर्जित करने पर थी। इसीलिए उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 327 रन बनाए।

जवाब में उतरी आयरिश टीम ने मात्र 111 रनों के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए। लेकिन क्रीज पर खड़े केविन ओ' ब्रायन ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाते हुए एलेक्स कुसैक के साथ 162 रनों की बड़ी साझेदारी की। केविन ने उस मैच में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक भी जड़ दिया। इसी के साथ आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ यह मुकाबला जीत लिया।

Quick Links