7 Big Indian Players Not Scored Test Hundred At Lord's: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच होम ऑफ क्रिकेट यानी लॉर्ड्स में खेल रही है। गेंदबाजी में पहले जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर अपना नाम यहां के प्रसिद्ध ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज करवाया। वहीं बल्लेबाजी में केएल राहुल ने इस ऐतिहासिक मैदान पर अपना लगातार दूसरा टेस्ट शतक लगाकर बड़ा कारनामा किया। राहुल समेत कुल 10 भारतीय बल्लेबाज इस मैदान पर टेस्ट शतक लगा चुके हैं।
दिलीप वेंगसरकर इस मैदान पर तीन शतक लगाकर सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज रहे। इतना ही नहीं अजीत अगरकर जैसे नाम ने जो एक गेंदबाज थे उन्होंने इस मैदान पर शतक लगाकर कमाल किया था। वहीं गुंडप्पा विश्वनाथ, मोहम्मद अजहरुद्दीन, वीनू मांकड़, रवि शास्त्री, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे भी यहां के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। मगर आपको क्या पता है भारतीय क्रिकेट जगत के 7 ऐसे बड़े नाम भी हैं जो इस मैदान पर एक भी टेस्ट शतक नहीं जड़ पाए। आइए देखते हैं कौन हैं वो सात खिलाड़ी:-
भारतीय दिग्गज जो लॉर्ड्स में नहीं लगा पाए टेस्ट शतक
7- सुनील गावस्कर
भारत के लिटिल मास्टर और टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन और 34 टेस्ट शतक लगाने वाले सुनील गावस्कर क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में एक भी टेस्ट शतक नहीं लगा पाए।
6- सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जिन्होंने दुनियाभर में सबसे ज्यादा 15921 टेस्ट रन बनाए। सबसे ज्यादा 51 टेस्ट शतक लगाए। मगर लॉर्ड्स में उनका बल्ला भी नहीं चला। सचिन ने यहां 5 टेस्ट खेले और सिर्फ 195 रन बनाए। उन्होंने यहां पर एक भी पचासा तक नहीं जड़ा।
5- विराट कोहली
सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के बाद भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी माने जाने वाले विराट कोहली भी लॉर्ड्स में शतक नहीं लगा पाए। विराट ने यहां 3 टेस्ट मैच खेले और उनके बल्ले से सिर्फ 127 रन ही बने। उन्होंने भी सचिन की तरह यहां एक भी पचासा तक नहीं लगाया।
4- वीवीएस लक्ष्मण
सचिन और द्रविड़ के युग के एक और बड़े नाम वीवीएस लक्ष्मण जिन्हें मध्यक्रम में टीम इंडिया का दूसरा मिस्टर डिपेंडेबल कहा जाता था, उनके नाम भी लॉर्ड्स में एक भी शतक दर्ज नहीं है। लक्ष्मण ने भारत के लिए 8 हजार से अधिक रन बनाए 17 टेस्ट शतक लगाए मगर उसमें से एक भी लॉर्ड्स में नहीं आया।
3- चेतेश्वर पुजारा
राहुल द्रविड़ के बाद भारत के लिए सालों तक नंबर 3 की पोजीशन का जिम्मा संभालने वाले चेतेश्वर पुजारा भी लॉर्ड्स में शतक नहीं लगा पाए। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 7 हजार से अधिक रन हैं। उन्होंने 19 टेस्ट शतक लगाए जिसमें से 10 भारत और 9 विदेश में आए। मगर उसमें से उनका एक भी शतक होम ऑफ क्रिकेट पर नहीं आ सका।
2- वीरेंद्र सहवाग
भारत के क्रिकेट इतिहास के टेस्ट के सबसे आतिशी और सफल बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग भी लॉर्ड्स में टेस्ट शतक नहीं लगा पाए। सहवाग ने टेस्ट में साढ़े आठ हजार से ज्यादा रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में दो तीहरे शतक लगाए एक बार 295 रन बनाए, 23 शतक लगाए मगर यहां एक भी शतक उनके बल्ले से नहीं निकला।
1- रोहित शर्मा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा भी इस अनचाहे रिकॉर्ड की लिस्ट का हिस्सा हैं। रोहित ने भी लॉर्ड्स के मैदान पर एक भी टेस्ट शतक नहीं लगाया है। उन्होंने सिर्फ 67 टेस्ट मैच खेलते हुए 12 टेस्ट शतक और 4 हजार से अधिक रन बनाए। मगर लॉर्ड्स में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला।