जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स में फाइफर लेने के बाद लिया बड़ा फैसला, अपनी खास चीज को दान करके जीता फैंस का दिल 

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty

Jasprit Bumrah Donates Shoes to the MCC-Museum: लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच हो रहे टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद के साथ कमाल दिखाने के बाद, अब बल्ले से भी दमदार प्रदर्शन जारी रखा है। इसी इंडियन टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बुमराह ने एक बड़ा फैसला ले लेते हुए एमसीसी म्यूजिम में दान करने का फैसला लिया है, जो उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन 5 विकेट हॉल लेने के दौरान पहने हुए थे। बुमराह के ये जूते अब एमसीसी के म्यूजिम में रखे जाएंगे।

Ad

तीसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की एक पेंटिंग का भी म्यूजिम में अनावरण किया गया था। सचिन इस सम्मान को पाने वाले भारत के पांचवें क्रिकेटर बने। उनसे पहले एम.के पटौदी, बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर की भी पेंटिंग इस म्यूजिम में लगाई जा चुकी है। इस म्यूजिम में भारतीय क्रिकेट इतिहास की ओर भी कई चीजों को संभाल कर रखा गया है। इसमें कपिल देव की वो जर्सी भी शामिल है, जो उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप की जीत के दौरान पहनी थी।

Ad

बुमराह ने कपिल देव के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान काबिलेतारीफ गेंदबाजी की थी। उन्होंने 5 विकेट हॉल लेकर इंग्लैंड की पारी को 387 रनों पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरान बुमराह ने 74 रन खर्च किए थे। इस फाइवर की मदद से बुमराह ने पूर्व कप्तान कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बुमराह अब विदेशी में टेस्ट में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ने मैच बॉल को अपने पास रखा, जबकि उन्होंने वह जूते एमसीसी म्यूजिम को को दान कर दिए जिन्हें पहनकर वो खेलने उतरे थे। लॉर्ड्स में ये बुमराह का टेस्ट में पहला 5 विकेट हॉल रहा। 2021 में जब उन्होंने इस मैदान पर आखिरी बार टेस्ट खेला था, तो उन्होंने 3 विकेट लिए थे। वहीं, मौजूदा सीरीज में ये बुमराह का दूसरा फाइफर है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications