5. अविष्का फर्नांडो - श्रीलंका
स्कूल क्रिकेट से सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर करने वाले फ़र्नांडो को लेकर श्रीलंका में हर कोई उत्सुक था। लेकिन उन्हें विश्व कप के पहले 5 मैचों में मौका नहीं मिला।
मौका मिलने पर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 39 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ़ उन्होंने शानदार शतक जड़ा। आईसीसी की तरफ से उनको राइजिंग स्टार का खिताब मिला।
4. ड्वेन प्रिटोरियस
चोटों से जूझ रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को मजबूरी में दो तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर्स के साथ उतरना पड़ा। प्रिटोरियस को शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिला। श्रीलंका के खिलाफ टीम में शामिल किए जाने के बाद उन्होंने 10 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए, और टीम को जीत दिलाई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने स्मिथ और वार्नर के विकेट लिए और जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अगर उनको पहले मौका मिलता तो शायद दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन बेहतर होता।