5- परवेज रसूल
Ad

ऑफ स्पिनर परवूज रसूल भारत के लिए एक वनडे और एक टी20 मुकाबला ही खेले हैं। रसूल ने जून 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला खेला था, लेकिन इस मैच में युवराज सिंह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। रसूल ने डेब्यू मैच में 2 विकेट लिए थे।
26 जनवरी 2017 को कानपूर में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी20 मुकाबले में परवेज रसूल ने अपने टी20 करियर की शुरुआत की। इस मैच में रसूल ने एक विकेट लिया था और युवराज सिंह भी इस मैच में खेले थे। हालांकि इसके बाद रसूल भारत के लिए नहीं खेल पाए हैं।
Edited by Mayank Mehta