7- केएल राहुल
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल का नाम देखकर जरूर लोग सोच में पड़ गए होंगे। 2014 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले केएल राहुल भारत के लिए अभी तक 36 टेस्ट, 32 वनडे और 42 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस समय वनडे और टी20 में वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और दिसंबर 2014 में उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।
युवराज सिंह के साथ केएल राहुल सबसे पहले जनवरी 2017 में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ हुए वनडे में खेले थे। राहुल और युवी साथ में 3 वनडे और 3 टी20 खेले हैं। यह सभी मैच इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान ही खेले गए थे।
Edited by मयंक मेहता