गुरुकीरत मान के बारे वो 7 बातें जो आपको पता होनी चाहिए

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में गुरुकीरत सिंह मान का चुना जाना सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है। भारत A की बांग्लादेश A पर जीत के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में 25 साल के इस आलराउंडर ने खुद के चुने जाने पर थोड़ी बहुत हैरानी जताई। लेकिन जो लोग रणजी क्रिकेट में पंजाब को फ़ॉलो करते हैं उन्हें इस आलराउंडर के बारे में पता होगा। आईपीएल 2013 में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ एक अदभुत कैच पकड़ कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। कई सारे क्रिकेट एक्सपर्ट उन्हें रविन्द्र जडेजा का वनडे क्रिकेट में बढ़िया रिप्लेसमेंट मानते हैं, जो भारत के लिए नम्बर 7 पर अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकता है। यहाँ हम 7 ऐसी जानकारी गुरुकीरत के बारे में लायें हैं जो आपको जरूर पता होनी चाहिए:

#1 छोटी उम्र में क्रिकेट से लगाव

बचपन से ही गुरुकीरत को क्रिकेट से काफी लगाव था, वो मोहाली के पीसीए स्टेडियम जहाँ उनका घर काफी करीब था, बड़े खिलाडियों को अभ्यास करते हुए देखा करते थे। आखिरकार उन्हें 9 साल की उम्र में ही स्टेडियम में दाखिला ले लिया और पंजाब की तरफ से कूच बिहार और वीनू माकड जैसे टूर्नामेंट उन्होने भाग लिया। उन्होंने लिस्ट A क्रिकेट में 40 मैचों में 46.10 औसत से एक शतक की मदद से रन बनाए। उन्होंने रणजी ट्राफी और चैलेंजर ट्राफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखा।

#2 वो कैच जिसने उन्हें पहचान दी

कैच अक्सर मैच पलट देता है, लेकिन आईपीएल 2013 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए गुरुकीरत ने पुणे के रॉस टेलर का जो साहसिक कैच पकड़कर अपनी पहचान बनाई, उस कैच के बाद लोग उन्हें गुरुकीरत 'सुपरमान' कहकर पुकारने लगे। बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ये बात कही भी थी कि उस कैच ने मुझे एक पहचान दी। इस कैच से वह पूरी दुनिया में चर्चा के हक़दार हो गये थे।

#3 सही मायने में वह आलराउंडर हैं

क्रिकेट के चाहने वाले गुरुकीरत को एक बेहतरीन बल्लेबाज़ और क्षेत्ररक्षक तौर पर जानते हैं। लेकिन बहुत कम ही लोगों को ये पता होगा की वो एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं। वो अपने स्कूली दिनों में विकेटकीपिंग भी करते थे और उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए विकेटकीपिंग भी की है। हालाँकि उन्होंने विकेटकीपिंग की जगह गेंदबाजी को चुना और इसका बहुत अच्छा मुजायरा उन्होंने अभी जल्द ही भारत A के लिए पिछली कुछ सीरीज में किया है।

#4 भारत A के लिए उनका मैच जिताऊ प्रदर्शन

उनके आलराउंड प्रदर्शन से भारत A को दो मैचों में जीत हासिल हुई है, पहला ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ उनके अविजित 85 बालों में 87 रन और 10 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट और दूसरा बांग्लादेश A के खिलाफ 58 गेंदों में 65 रन और 7.3 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किया था। 16 सितम्बर को बंगलादेश A के खिलाफ अर्धशतक और पांच विकेट लेकर उन्होंने अपने प्रदर्शन से दर्शकों के साथ-साथ चयनकर्ताओं को भी प्रभावित किया।

#5 "सेल्फ मेड" क्रिकेटर

ये साहसिक आलराउंडर अपनी स्टाइल मैदान के अंदर और बाहर हर जगह मेन्टेन रखता है। वह अपने शरीर पर चार टैटू रखता है, एक टैटू कलाई में है जिसमे लिखा है 'सेल्फ मेड', दूसरा बाइसेप्स पर जिसमे लिखा है 'राइज एबव हेट', एक और जो पीछे गर्दन पर गुरुमुखी लिपि में लिखा है 'हर मैदान फ़तेह' और आखिरी में उन्होंने अपने पेट पर 'फॅमिली फर्स्ट' लिखा रखा है।

#6 नीड फॉर स्पीड

मान भारत के कप्तान महेंद्र सिंह को अपना आदर्श मानते हैं, वह उनकी तरह ही निचले क्रम में विकेट को बचाते हुए मैच जिताऊ पारी खेलने की कोशिश करते हैं। लेकिन मान की पसंद यही नही खत्म होती है, वो भी धोनी की तरह बाइकों के शौक़ीन हैं और अपनी रॉयल इनफील्ड उन्हें बहुत पसंद है।

#7 वह पंजाब की तरफ से रणजी सत्र 2014-2015 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं

पंजाब की तरफ से गुरुकीरत ने रणजी सत्र 2014-15 में सबसे ज्यादा 14 पारियों में 56.46 के औसत से 677 रन बनाये हैं। 2013-14 सत्र में भी उन्होंने 449 रन बनाएं थे। लेखक-चांदनी आहुजा, अनुवादक-मनोज तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications