#5. कोलकाता नाइट राइडर्स - क्रिस वोक्स
कोलकाता नाइट राइडर्स कुछ खिलाडियों को टीम से रिलीज़ करने के बाद एक बेहतरीन टीम संयोजन बनाने की कोशिश में है और आगामी आईपीएल नीलामी में वह कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है।
ख़ासकर गेंदबाज़ी विभाग में उन्हें एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ की ज़रूरत है। फ्रेंचाइजी ने मिशेल स्टार्क, मिशेल जॉनसन, टॉम कुरान, जेवन सियरल्स जैसे गेंदबाज़ों को हाल ही में रिलीज़ किया है और अब टीम में एकमात्र विदेशी गेंदबाज़ आंद्रे रसेल बचे हैं जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी तीन अन्य भारतीय गेंदबाज हैं।
ऐसे में, क्रिस वोक्स ऐसे गेंदबाज़ जो पहले भी केकेआर के लिए खेल चुके हैं और टीम प्रबंधन दोबारा उन्हें टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान सौंप सकता है।
#6. राजस्थान रॉयल्स - मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को रिलीज़ किये जाने के बाद, राजस्थान रॉयल्स के पास धवल कुलकर्णी के रूप में एकमात्र भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हैं। इसलिए, रॉयल्स टीम प्रबंधन आगामी आईपीएल नीलामी में किसी बेहतरीन भारतीय सीमर को टीम में शामिल करना चाहेगा।
हालाँकि, नीलामी में बहुत से भारतीय गेंदबाज़ होंगे जो रॉयल्स की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं लेकिन उनमें से मोहम्मद शमी सबसे उपयुक्त विकल्प होंगे। टेस्ट प्रारूप में उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए निश्चित रूप से राजस्थान टीम शमी को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।