3. टायरन हेंडरसन (राजस्थान रॉयल्स, 2009)
खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपने लगातार अच्छा प्रदर्शन करने और दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दोनों में टी-20 मैचों में खेलने के अनुभव की वजह से, हेंडरसन को राजस्थान रॉयल्स ने 2009 की आईपीएल नीलामी में 650,000 डॉलर में खरीदा था। सीमर ऑलराउंडर ने हालांकि अपने एकमात्र आईपीएल सीजन में सिर्फ दो मैच खेले थे।
हेंडरसन आईपीएल में अपने काउंटी प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और 2 मैचों में 5.5 के औसत और 68.75 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 11 रन ही बना पाए। गेंद के साथ उन्होंने अपने कुल छह ओवरों में सिर्फ एकमात्र विकेट लिया।
4. ग्राहम नेपियर (मुंबई इंडियंस, 2009)
एसेक्स के लिए 58 गेंदों में 152 रन बनाकर सुर्खियां बटोरने वाले, नेपियर को 2009 की आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था।
दाएं हाथ के मध्यम-तेज़ गति के गेंदबाजी ऑलराउंडर को मुंबई फ्रेंचाइजी की ओर से केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला।
उस सीज़न में खेले एकमात्र मैच में, नेपियर ने 16 गेंदों में एक चौके के साथ सिर्फ 15 रन बनाए थे। जबकि गेंद के साथ, उन्होंने 6.75 की इकोनोमी रेट से 4 ओवर के अपने स्पेल में 27 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया था।