5. डिलन डू प्रीज़ (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2009)
डिलन डू प्रीज़ को आईपीएल सीज़न 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने का मौका मिला। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था।
उन्होंने इस सीज़न के अपने डेब्यू मैच में सचिन तेंदुलकर के बेशकीमती विकेट सहित कुल 3 विकेट लिए थे।
डू प्रीज़ ने उस सीज़न में खेले कुल दो मैच में (एक मुंबई इंडियंस के खिलाफ और दूसरा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ) कुल 7 ओवर फेंके और 8 की इकॉनोमी से 4 विकेट चटकाए और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3/32 उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़ा रहा।
6. ली कार्सेलडीन (राजस्थान रॉयल्स, 2009)
मध्यम-तेज़ गति के गेंदबाज़ और आक्रमक बल्लेबाज़, ली कार्सेलडीन 2009 में गत चैंपियन राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे।
कार्सेलडीन को पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रतिस्थापन के रूप में टीम में शामिल किया गया था। डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 39 रनों की शानदार पारी खेली थी।
आईपीएल में कार्सेलडीन ने खेले 5 मैचों में 20.25 की औसत और 119.12 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 81 रन बनाए और गेंदबाज़ में उन्होंने अपने एकमात्र ओवर में 6 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।