8 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें आप नहीं जानते होंगे उन्होंने कभी आईपीएल में खेला था

Image result for michael klinger kochi tuskers

7. मोर्ने वान विक (कोलकाता नाइट राइडर्स, 2009)

Morne Van Wyk during his 43* against RCB

दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज को 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में चुना और विक ने यहां भी अपनी उपयोगिता साबित की।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपने डेब्यू मैच में उन्होंने धमाकेदार 43* रनों की पारी खेली, हालाँकि कोलकाता की टीम यह मैच हार गई थी। इस सीज़न में उनका सर्वाधिक स्कोर 74* रन रहा जो उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बनाया था।

अपने एकमात्र सीज़न में खेले 5 मैचों में विक ने 55.67 की शानदार औसत और 126.52 की स्ट्राइक रेट से कुल 167 रन बनाए थे।

8. एश्ले नोफके (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2008)

एशले नोफ़के, जिन्होंने 2008 में भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पर्दापण किया था ,अपने देश के साथी खिलाड़ी नाथन ब्रैकन के प्रतिस्थापन के रूप में बेंगलुरु टीम में शामिल हुए थे।

उस सीज़न में खेले अपने एकमात्र मैच में उन्होंने 4 ओवरों के अपने स्पेल में 40 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। बल्ले से उन्होंने केवल 9 रन बनाए थे और अपनी टीम को केकेआर के खिलाफ हार से बचा नहीं पाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now