#6 क्रिस मॉरिस
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक नियमित खिलाड़ी के रूप में खेलने वाले क्रिस मोरिस चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से भी आईपीएल खेल चुके हैं। हालांकि पिछले कुछ सीजन में इनका प्रदर्शन थोड़ा फीका रहा है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि मॉरिस ने अपने दम पर अपनी फ्रेंचाइजी को कई गेम जिताए हैं। अपने आईपीएल करियर में 61 मैचों में 69 विकेट लेने वाले इस आलराउंडर खिलाड़ी के पास इस बार की नीलामी में बड़ी बोली हासिल करने का सुनहरा मौका होगा।
#5 मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी के पास इतनी क्षमता है कि वह जरूरत पड़ने पर टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और एक बेहतरीन मैच फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। यही नहीं इसके साथ ही वह टीम के लिए जरूरत पड़ने पर विकेट निकालने की भी क्षमता रखते हैं। उनकी इन खूबियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस बार की नीलामी में स्टोइनिस पर फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती हैं।