#4 क्रिस वोक्स
इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी का नाम है क्रिस वोक्स का। जिन्होंने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बेहतरीन शुरुआत करते हुए सीजन में 17 विकेट अपने नाम किए थे। जिसके बाद उन्होंने 2018 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से सामान्य प्रदर्शन किया और 2019 के आईपीएल में वह अनसोल्ड रहे। हालांकि इस बार की नीलामी में फ्रेंचाइजी उन पर बड़ी बोली लगा सकती हैं।
#3 टॉम करन
यॉर्कर गेंदबाजी के महारथी टॉम करन 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल खेला था। यही नहीं धारदार गेंदबाजी के साथ यह खिलाड़ी बल्लेबाजी करने मं भी सक्षम है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी कला का प्रदर्शन बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए भी किया था। 24 साल का यह खिलाड़ी 100 से ज्यादा टी20 मैच खेल चुका है। इतने गहरे अनुभव और बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि टॉम करन पर 2020 की नीलामी में करोड़ों में बोली लग सकती है।