T20 World Cup 2024 Trophy: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। बारबाडोस में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। जीत के बाद से हर तरफ भारतीय टीम के चैंपियन बनने का जश्न मना। कई दिन बीत चुके हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की जीत का बुखार लोगों के सिर से उतर ही नहीं रहा है। हर कोई अपने-अपने तरीके जीत के जश्न को मना रहा है। हर कोई बस टीम इंडिया और वर्ल्ड कप से जुड़े अलग-अलग पोस्ट शेयर कर रहा है। युवा ही नहीं, बुजुर्ग और बच्चों में भी क्रिकेट का क्रेज देखने को मिलता है।
जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी ब्रेक का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, भारतीय इस जीत को हर दिन कुछ न कुछ अलग करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में जोधपुर के प्रताप नगर में रहने वाले 8वीं क्लास के बच्चे ने कुछ ऐसा किया है कि हर किसी की जुबां से उसी की तारीफ हो रही है।
ट्रॉफी को देखकर बनाया मॉडल
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, टीम इंडिया को मिली टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी से प्रेरित होकर जोधपुर के प्रताप नगर में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले दक्ष आसेरी ने वर्ल्ड कप जैसा ही मॉडल तैयार किया और अपने लिए ट्रॉफी बना ली। इस वर्ल्ड कप मॉडल को बच्चे ने अपने मोहल्ले से लेकर पूरे जोधपुर में सभी लोगों को दिखाया तो हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
यह मॉडल बिल्कुल वर्ल्ड कप की डुप्लीकेट कॉपी लग रहा है। मॉडल को देखकर ही लग रहा है, वह एक दिन की मेहनत नहीं, बल्कि कई दिन बनाने में लगे होंगे।
केंद्रीय मंत्री ने भी की तारीफ
जब दक्ष के द्वारा बनाया गया मॉडल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खुद केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से लेकर सोशल मीडिया पर सब ने इसकी खूब तारीफ की। वर्ल्ड कप के मौके पर इस बच्चे ने जो किया, वह वाकई में तारीफ के काबिल है।
आजकल के छोटे-छोटे बच्चे कुछ ऐसा कर जाते है, जो बड़े सोच तक नहीं पाते हैं। समय के साथ बच्चों के अंदर अलग-अलग तरह के टैलेंट आते जा रहे हैं। उसी कड़ी में दक्ष आसेरी भी हैं।