#2 2007 वर्ल्ड कप (इरफान पठान, एस.श्रीसंत और दिनेश कार्तिक)
2007 वर्ल्ड कप भारत के लिए बेहद निराशाजनक रहा था। पहले मैच में ही बांग्लादेश ने उन्हें हराकर क्रिकेट जगत को सन्न कर दिया था। इसके बाद भारत ने बरमूडा को 257 रनों से हराया, लेकिन फिर श्रीलंका के खिलाफ मैच गंवाकर वे ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए।
यह भी पढ़ें: 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की संयुक्त बेस्ट इलेवन
राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में महेन्द्र सिंह धोनी पहली पसंद थे जिसके कारण टीम में चुने गए दिनेश कार्तिक को एक भी मुकाबले में नहीं उतारा गया। तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जहीर खान और मुनाफ पटेल को दे दी गई थी जिसके कारण एस. श्रीसंत को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।
उस समय 22 साल के रहे इरफान पठान को भी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होने के बावजूद एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था।