Fan Entered The Pitch To Meet Virat Kohli In Melbourne Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान एक फैन मैदान के अंदर घुस आया। यह युवा फैन विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुस आया। हालांकि इस दौरान विराट कोहली को उस फैन पर गुस्सा नहीं आया और उन्होंने हंसकर उस फैन से मुलाकात की।
विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुसा फैन
मेलबर्न टेस्ट मैच का दूसरा दिन खेला जा रहा है और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति को काफी मजबूत कर लिया है। स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस ने पहले घंटे में जबरदस्त बल्लेबाजी की। इस दौरान एक फैन मैदान के अंदर घुस आया और विराट कोहली से मुलाकात की। इस दौरान उस युवा फैन को विराट कोहली के कंधे पर हाथ रखकर बात करते हुए देखा गया। हालांकि इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आकर उस फैन को वहां से हटाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि क्रिकेट के मैदान में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई फैन मैदान के अंदर गया हो। इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं जब फैन अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने के लिए मैदान के अंदर घुस जाते हैं। हालांकि इसके बाद कई फैंस के ऊपर बड़ी कार्रवाई भी की गई है। भारत में भी इंटरनेशनल मैचों और आईपीएल के दौरान ऐसा कई बार देखने को मिला है। यह वही फैन है जो 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में घुस आया था और इस बार मेलबर्न में यह हरकत की।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी मेलबर्न टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे। दरअसल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया। इसके बाद उनके सम्मान में भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे। मनमोहन सिंह की अगर बात करें तो वो काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका लगातार इलाज चल रहा था। गुरुवार को नई दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। इसी वजह से पूर्व प्रधानमंत्री की याद में उनके प्रति सम्मान जताने के लिए भारत के खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे