RCB के सुपरफैन ने WPL 2024 का टाइटल जीतने वाले खिलाड़ियों को बेहद खास अंदाज में दिया ट्रिब्यूट, देखें वीडियो  

Neeraj
Picutre Courtesy: Mayank Nayak Twitter Snapshots
Picutre Courtesy: Mayank Nayak Twitter Snapshots

आईपीएल (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challnegers Bengaluru) टीम का फैन बेस कितना बड़ा है, यह बात किसी से छुपी नहीं है। आरसीबी की टीम आईपीएल में तीन बार फाइनल में पहुंचने के बाद भी ट्रॉफी जीतने का स्वाद नहीं चख पाई है, इसके बावजूद फैंस इस टीम को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हालाँकि, इस बार विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में आरसीबी की महिला टीम ने फ्रेंचाइजी को पहला टाइटल जिताने में जरूर कामयाबी हासिल की, जो बेंगलुरु के फैंस के लिए काफी भावुक पल भी रहा। वहीं, इस बीच आरसीबी के एक सुपरफैन ने WPL 2024 फाइनल में बेंगलुरु की जीत को अपने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया है।

WPL के दूसरे सीजन के फाइनल में आरसीबी की टीम ने स्मृति मंधाना की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से मात देकर इतिहास रचा था। मयंक नायक आईपीएल की शुरुआत से आरसीबी के फैन रहे हैं और उन्होंने खुद से वादा किया था कि अगर आरसीबी की महिला टीम WPL 2024 का टाइटल जीतने में सफल रहती है, वो वह महिला टीम की सभी खिलाड़ियों के नाम इंक करवाएंगे।

बीते शनिवार को मयंक ने अपना वादा पूरा किया। उन्होंने अपने बाएं हाथ पर WPL 2024 में आरसीबी के स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ियों का नाम लिखवाया। आरसीबी के सुपरफैन ने इस वाकये का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया और कैप्शन में लिखा,

तीन आईपीएल फाइनल हारने से लेकर हार ना मानने और WPL 2024 का टाइटल जीतने तक। महिलाओं ने हमें वह सब कुछ दिया है जिसका हमने पिछले 16 वर्षों में सपना देखा था। मैंने खुद से वादा किया था कि अगर आरसीबी के सभी खिलाड़ी इस WPL 2024 को जीतेंगे तो मैं उनके नाम इंक करवाऊंगा। और आज मैंने अपना वादा पूरा किया।

गौरतलब हो कि आरसीबी की पुरुष टीम ने भी महिला टीम को टाइटल जीतने पर बधाई देने के लिए उन्हें आईपीएल 2024 से पहले हुए आरसीबी अनबॉक्स इवेंट में गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया था। यह आईडिया विराट कोहली ने टीम के मालिक को दिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now