भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों एक्शन से दूर हैं। उन्होंने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया था। हालाँकि, नाम वापस लेने की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आर्टिस्ट ने विराट कोहली की एक तस्वीर में उनके दिवंगत पिता को साथ में खड़ा दिखाया है।
यह कारनामा करने वाले शख्स दिवांशु गर्ग है, जो एक आर्टिस्ट हैं। उन्होंने एडिटिंग की मदद से विराट कोहली की हाल के दिनों की तस्वीर में उनके पिता की तस्वीर को जोड़ा, जिसमें दोनों एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखे हँसते हुए नजर आ रहे हैं।
आप भी यह देखें वीडियो:
गौरतलब है कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में हैदराबाद में खेले गए टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 28 रन से मात दी। इस मुकाबले को जीतने के लिए इंग्लिश टीम ने भारतीय टीम को दूसरी पारी में 231 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में रोहित शर्मा एंड कंपनी 202 रनों पर ढेर हो गई।
विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर पहले दो मुकाबलों में रजत पाटीदार को स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन पहले टेस्ट में उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या दूसरे टेस्ट में पाटीदार को मौका मिलता है या फिर वह बेंच गर्म करते नजर आएंगे।
दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाना है। इंग्लैंड ने सीरीज में मजबूत शुरुआत करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे टेस्ट को जीत कर मेन इन ब्लू की कोशिश बराबरी करने की होगी। वहीं, बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली टीम अपनी जीत की लय को बरकार रखने का प्रयास करेगी।