पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के उपलब्ध न होने पर राजस्थान रॉयल्स (RR) को स्पेशलिस्ट गेंदबाज खिलाने की सलाह दी है। राजस्थान को कोलकाता के खिलाफ आज शाम मुकाबला खेलना है।
ट्रेंट बोल्ट पिछले मैच में निगल के कारण नहीं खेल पाए थे और आज होने वाले मैच के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। पिछले मैच में उनकी जगह जेम्स नीशम को खिलाया गया था लेकिन वह प्रभाव डालने में नाकाम रहे थे और टीम को 37 रन से हार का मुंह देखन पड़ा था।
RR vs KKR मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने राजस्थान की टीम को अपने गेंदबाजी विकल्पों का चतुराई से इस्तेमाल करने की सलाह दी है। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि राजस्थान को थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है। अगर ट्रेंट उपलब्ध नहीं है तो ओबेद मैकॉय को जिमी नीशम के बजाय खेलना चाहिए क्योंकि केवल एक गेंदबाज ही गेंदबाज का काम कर सकता है। इसे किसी और से करवाने की कोशिश न करें।
चोपड़ा का मानना है कि नीशम को खिलाने से गेंदबाजी आक्रमण कमजोर दिखता है और टीम के पास चार गेंदबाजों का ही विकल्प बचता है। अपनी बात को समझाते हुए पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
याद रखें, कुलदीप सेन केवल दो गेम पुराने हैं। फिर, प्रसिद्ध कृष्णा तथा दो स्पिनर युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन दो सत्रों से बहुत अधिक विकेट नहीं ले रहे हैं, हालाँकि वह किफायती रहे हैं।
राजस्थान और कोलकाता के बीच करीबी मुकाबला होगा - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा का मानना है कि आज होने वाला मैच एक करीबी मुकाबला हो सकता है क्योंकि दोनों ही टीमों को आपने आखिरी मैच में हार मिली है। उन्होंने कहा,
एक करीबी मैच की उम्मीद करें क्योंकि हाल के दिनों में दोनों पक्षों को हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान एक समय नंबर 1 पर था, लेकिन बोल्ट की अनुपस्थिति ने रणनीति में बदलाव के लिए मजबूर किया और वे उतने मजबूत नहीं दिखे। कोलकाता की बात करें तो हैदराबाद ने उन्हें पूरी तरह से गेम से बाहर किया।