Virat Kohli Test Retirement : विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद लगातार कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। विराट कोहली ने संन्यास क्यों लिया और इतनी जल्दी क्यों रिटायरमेंट का ऐलान किया, इसको लेकर लगातार कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास क्यों लिया। आकाश चोपड़ा ने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक शायद विराट कोहली के ऊपर मेंटल प्रेशर ज्यादा हो गया था और इसी वजह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
सबसे पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया और उसके कुछ ही दिन बाद विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। सोमवार 12 अप्रैल को विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी। विराट कोहली ने पिछले दिनों ही बीसीसीआई को बता दिया था कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। ऐसे में कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स ने उन्हें बड़ी सलाह दी थी। सभी पूर्व क्रिकेटर्स का कहना था कि कोहली को अभी संन्यास नहीं लेना चाहिए और वो चाहें तो इंग्लैंड टूर के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि विराट कोहली ने इससे पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।
वहीं आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को टी20 जैसा खेला। वो यहां पर भी रन के लिए काफी तेज भागते थे और यह काफी जबरदस्त चीज है। एक बल्लेबाज के तौर पर आप अपना सबकुछ फील्डिंग में लगा सकते हैं लेकिन वो पूरे मैदान में भागते थे। वो हर एक विकेट को सेलिब्रेट करते थे। किसी को उठा लेते थे या गिरा भी देते थे। अगर ऐसा कुछ नहीं होता था तो फिर क्राउड से उलझ जाते थे। अब हमें इस तरह की चीजें नहीं देखने को मिलेंगी। मुझे याद है कि विराट कोहली के पास काफी अच्छी चीजें हैं लेकिन जिस इंटेंसिटी के साथ वो खेलते हैं वो शायद उन्हें पूरी तरह से थका दे। इसी वजह से शायद वो मानसिक तौर पर पूरी तरह से थक चुके थे कि अब वो पांच दिनों का मैच नहीं खेल सकते हैं।