ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) जिस तरह से श्रीलंका के खिलाफ मैच में आउट हुए, उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ के करियर का ग्राफ तेजी से नीचे जाएगा, क्योंकि उनकी तकनीक विराट कोहली की तरह उतनी सही नहीं है।
स्टीव स्मिथ की अगर बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ मैच में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे। स्मिथ पांच गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद उनकी बल्लेबाजी को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। स्टीव स्मिथ वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार डक पर आउट हुए हैं और उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
स्टीव स्मिथ की तकनीक उतनी ज्यादा अच्छी नहीं है - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने स्टीव स्मिथ के फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बैटिंग के लिए आई तो उनकी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। डेविड वॉर्नर पहले आउट हुए और उसके बाद स्टीव स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल सके। स्टीव स्मिथ के लिए बोल्ड और एलबीडब्ल्यू खत्म ही नहीं हो रहा है। वो ज्यादातर एलबीडब्ल्यू आउट हो रहे हैं। ये एक बड़ी दिक्कत है। स्टीव स्मिथ का करियर इससे नीचे जा सकता है, क्योंकि वो हैंड-आई कॉर्डिनेशन वाले खिलाड़ी हैं। वो तकनीकी रूप से इतने मजबूत नहीं हैं, जितने विराट कोहली हैं। वो कई बार साधारण बल्लेबाज लगने लगते हैं, जबकि ऐसा नहीं है।
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का पहला वनडे वर्ल्ड कप 2011 में खेला था, तब उनकी भूमिका स्पिन ऑलराउंडर की थी लेकिन अब वह टॉप के बल्लेबाज बन चुके हैं। हालांकि, मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक उनका बल्ला खामोश ही रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ 46 रनों की पारी खेली थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 रन बनाये थे। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए।