भारत की Playing 11 में बदलाव को लेकर आई प्रतिक्रिया, आकाश दीप को बाहर करने का मिला सुझाव!

आकाश दीप और कुलदीप यादव (Photo Credit: X/@BCCI)
आकाश दीप और कुलदीप यादव (Photo Credit: X/@BCCI)

Aakash Chopra expects Kuldeep Yadav to replace Akash Deep: बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट को लेकर काफी चर्चा चल रही है। सभी की नजर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर है, क्योंकि चेन्नई में भारत ने तीन तेज गेंदबाज और सिर्फ दो स्पिनर खिलाए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी विभाग में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी राय दी है और उनका मानना है कि अगर कानपुर की पिच स्वाभाविक होती है तो फिर कुलदीप यादव को मौका मिलना ही चाहिए और वह एक तेज गेंदबाज को रिप्लेस कर सकते हैं। चोपड़ा ने यह भी कहा कि अगर वर्कलोड मैनेजमेंट नहीं है तो फिर जसप्रीत बुमराह के बजाय आकाश दीप को बाहर करना चाहिए।

भारत ने चेन्नई में लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला था, जिसमें तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी। इसी वजह से प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आकाश दीप की एंट्री हुई थी, जबकि स्पिन विभाग में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला था। हालांकि, जानकारी मिल रही है कि कानपुर में काली मिट्टी वाली पिच का इस्तेमाल होगा, जो खेल आगे बढ़ने के साथ धीमी हो जाएगी और उछाल भी कम होगा। इसी वजह से तीसरे स्पिनर को खिलाने की चर्चा हो रही है।

भारतीय प्लेइंग 11 में संभावित बदलाव को लेकर आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की अंतिम 11 में बदलाव को लेकर कहा,

"काली मिट्टी की पिच पर तेज गेंदबाजों को प्रभाव में लाने के लिए आपको थोड़ी घास और नमी छोड़नी होगी। अगर वे चेन्नई जैसी पिच बनाते हैं तो उन्हें तीन तेज गेंदबाजों को खिलाना पड़ सकता है। हालांकि, अगर यह कानपुर की स्वाभाविक पिच है तो थोड़ी धीमी रहेगी और गेंद भी स्पिन होगी। ऐसे में कुलदीप यादव को खिलाना होगा। यह एक सीधा बदलाव हो सकता है, एक तेज गेंदबाज बाहर और कुलदीप यादव अंदर। अगर वर्कलोड मैनेजमेंट नहीं है तो आकाश दीप की जगह कुलदीप को खेलना चाहिए। अगर बुमराह को आराम देना पड़ा तो आकाश दीप और कुलदीप दोनों खेल सकते हैं। इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि टीम में बदलाव की कोई गुंजाइश है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now