IND vs BAN: कानपुर में कुलदीप को मिलेगा मौका? सिराज होंगे बाहर! जानें भारत की संभावित Playing 11

भारत को दूसरा टेस्ट कानपुर में खेलना है (Photo Credit: X/@BCCI)
भारत को दूसरा टेस्ट कानपुर में खेलना है (Photo Credit: X/@BCCI)

Team India predicted playing 11 for second test against Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। अब दोनों टीम के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में होना है, जिसके लिए बीते दिन भारतीय टीम वेन्यू पर पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के कानपुर पहुंचने की तस्वीरें और वीडियो काफी चर्चा में भी हैं। भारत अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए, दूसरा टेस्ट भी जीतना चाहेगा और घरेलू सरजमीं पर शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगा।

हालांकि, कानपुर की पिच को लेकर जो जानकारी मिली रही, उसके मुताबिक दूसरे टेस्ट में हमें धीमी और कम उछाल मिलने वाली पिच मिल सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण काली मिट्टी का होना है। चेन्नई में लाल मिट्टी वाली पिच में तेज गेंदबाजों ने प्रभाव डाला था लेकिन कानपुर में कहानी बदल सकती है। इसी वजह से हमें भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है।

कुलदीप और अक्षर में से किसे मिलेगा मौका?

चेन्नई में भारत ने तेज गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में तीन गेंदबाजों को मौका दिया था। इसी वजह से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को बाहर ही बैठना पड़ा था। कानपुर में धीमी पिच को देखते हुए, एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाया जा सकता है लेकिन कुलदीप और अक्षर में से किसी जगह मिलेगी, इसको लेकर माथापच्ची जारी है। हालांकि, कुलदीप का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है, क्योंकि वह एक आक्रामक स्पिनर हैं और उत्तर प्रदेश के होने के नाते कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में काफी क्रिकेट भी खेला है। इसी वजह से ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है।

बल्लेबाजी में होगा बदलाव?

चेन्नई टेस्ट में भारत के कई प्रमुख बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जिसमें मुख्य रूप से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल का नाम शामिल है। रोहित और विराट का खेलना पूरी तरह से तय हैं लेकिन राहुल पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, इस बात की उम्मीद कम ही है कि उनकी जगह किसी अन्य को मौका मिलेगा। वहीं, आयु किसी बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आती है, जब तक कोई खिलाड़ी चोटिल ना हो।

मोहम्मद सिराज को मिल सकता है आराम

भारत के आगामी टेस्ट सीजन के तहत मोहम्मद सिराज की जसप्रीत बुमराह के साथ काफी अहम भूमिका होने वाली है। ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है, वहीं बुमराह के जोड़ीदार के रूप में आकाश दीप नजर आ सकते हैं, जिन्होंने चेन्नई टेस्ट काफी प्रभावित किया था। ऐसे में उन्हें एक बार फिर खेलने का मौका मिल सकता है और मैनेजमेंट भी इस बात का अंदाजा लगा सकता है कि टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण के बैकअप के रूप में आकाश कितन तैयार हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट के लिए भारत की संभावित Playing 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now