इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आर्चर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आर्चर ने जिस तरह से साउथ अफ्रीका टी20 और वनडे सीरीज में गेंदबाजी की है उससे पता चलता है कि वो वापस आ गए हैं।
जोफ्रा आर्चर इंजरी की वजह से लंबे समय तक बाहर रहे। इस दौरान वो लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए और लगातार इंजरी का शिकार होते रहे। साउथ अफ्रीका टी20 लीग के जरिए उन्होंने कमबैक किया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने हिस्सा लिया। पहले वनडे मैच में वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और महज एक ही विकेट ले पाए थे। दूसरे वनडे मैच से उन्हें रेस्ट दे दिया गया था और तीसरे मैच में उन्होंने काफी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 40 रन देकर 6 विकेट लिए।
जोफ्रा आर्चर काफी लय में लग रहे हैं - आकाश चोपड़ा
जोफ्रा आर्चर इंजरी की वजह से मुंबई इंडियंस के लिए पिछला आईपीएल सीजन नहीं खेल पाए थे लेकिन इस बार वो वापसी कर सकते हैं। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा, 'क्या जोफ्रा आर्चर तैयार हैं? उन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 में खेला। उनका प्रदर्शन ऊपर-नीचे होता रहा। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में उन्होंने छह विकेट लिए। उन्होंने यॉर्कर, बाउंसर सभी तरह की गेंदें डाली। उन्हें इस तरह से गेंदबाजी करते देखकर मैं काफी खुश हो गया और मुंबई इंडियंस के फैंस भी काफी खुश हो रहे हैं।'
आपको बता दें कि इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने करीब दो साल के बाद खेला और उनकी वापसी काफी बेहतरीन रही है। जिस तरह के लय में वो लग रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो आईपीएल में खेल सकते हैं।