सेंचुरियन टेस्ट (IND vs AUS) के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और विराट कोहली (Virat Kohli) काफी अच्छी तरह बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन इसके बाद जल्द ही पवेलियन लौट गए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की प्रतिक्रिया आई है, जिन्होंने इनके विकेट के लिए लंच ब्रेक को जिम्मेदार ठहराया।
दरअसल, पहले खेलते हुए भारत ने 24 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। हालाँकि, यहाँ से लंच तक भारत ने 26 ओवर में 91/3 का स्कोर बना लिया था, वहीं विराट कोहली 33 और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर नाबाद थे। हालाँकि, लंच के तुरंत बाद पहले ही ओवर में अय्यर को कगिसो रबाडा ने बोल्ड कर दिया और इसके बाद कोहली (38) को भी कैच आउट करवाते हुए, भारत को दो बड़े झटके दिए।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए वीडियो में पहले दिन के खेल का रिव्यु करते हुए कहा कि संभवतः लंच ब्रेक के कारण श्रेयस अय्यर और विराट कोहली 68 रनों की साझेदारी करके आउट हो गए। उन्होंने कहा,
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर अच्छा खेल रहे थे। बेशक, उन्हें भी मौके मिले। दक्षिण अफ्रीकी फील्डिंग बेहद साधारण लग रही थी लेकिन दोनों ने अच्छे शॉट खेले। श्रेयस अय्यर का छक्का और विराट कोहली काडाउन द ग्राउंड शॉट वास्तव में बहुत अच्छा था। इसके बाद लंच हुआ और टेस्ट क्रिकेट में ब्रेक लेने वाले विकेट लेने वाले होते हैं। लंच के बाद जैसे ही वे लौटे, कगिसो रबाडा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विकेट गिरे और इसके बाद और विकेट गिरने की उम्मीद थी।
गौरतलब हो कि लंच ब्रेक के बाद, कगिसो रबाडा ने अय्यर और कोहली के विकेटों के साथ, रविचंद्रन अश्विन (8) और शार्दुल ठाकुर (24) को भी पवेलियन की राह दिखाई और उन्होंने कुल मिलाकर पारी में पांच विकेट पूरे किये। हालाँकि केएल राहुल ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली और भारत के स्कोर को 200 के पार पहुँचाने में सफल रहे। स्टंप्स के समय तक भारतीय टीम ने 59 ओवर में 208/8 का स्कोर बना लिया था।