मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स का अगला कप्तान बताते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया 

मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स का अगला कप्तान बनाया जा सकता है
मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स का अगला कप्तान बनाया जा सकता है

केएल राहुल के रिलीज किये जाने के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को भी अपने अगले कप्तान की तलाश है। उन्होंने प्रमुख खिलाड़ी के रूप में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को रिटेन किया है और सम्भावना जताई जा रही है कि मयंक को ही अगला कप्तान बनाया जाएगा। पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopda) का भी मानना है कि पंजाब को मयंक अग्रवाल को ही अपना कप्तान बनाना चाहिए और ऑक्शन में कप्तानी के लिए किसी और विकल्प पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल ने खुद को रिलीज किये जाने की मांग की थी और अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालेंगे। पंजाब ने केवल दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें एक नाम मयंक अग्रवाल का और दूसरा नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का है।

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाने की सलाह देते हुए कहा,

पंजाब ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है। यही वह जगह है जहां शायद जवाब छुपाया जा सकता है क्योंकि उन्होंने राहुल और अन्य सभी को जाने दिया है, केवल दो खिलाड़ी इस टीम के साथ हैं, इसलिए मयंक एक विकल्प हो सकता है। मयंक को कप्तान बनाएं, दूसरे कप्तान की तलाश में मत जाओ।
youtube-cover

हालांकि पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि पंजाब के पास काफी धनराशि है और वह ऑक्शन में जिसे चाहें खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि उनके पास एक कप्तान है। उन्हें एक कप्तान के लिए खरीदारी करने की आवश्यकता नहीं है। उनके पास खर्च करने के लिए सबसे अधिक राशि है क्योंकि उन्होंने कम ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसका मतलब है कि खर्च करने के लिए बहुत सारा पैसा और वे खर्च करते हैं।

पंजाब किंग्स के पास दो खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद 72 करोड़ की धनराशि है, जो कि ऑक्शन में जाने वाली टीमों में सबसे ज्यादा है।

मयंक अग्रवाल के साथ अगले दो-तीन साल के लिए योजना बनाएं - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने दोहराया कि पंजाब किंग्स को मयंक को ही भविष्य को ध्यान में रखते हुए कप्तान बनाना चाहिए। उन्होंने तर्क देते हुए कहा,

मेरी राय में मयंक अग्रवाल को फाइनल करें। अगले दो से तीन साल के लिए मयंक के साथ आगे बढ़ने की योजना बनाएं। मयंक एक जबरदस्त खिलाड़ी है। वह टी20 क्रिकेट बहुत अच्छा खेलता है। अगर आप पिछले तीन वर्षों को देखें, तो वह राहुल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला है।

दिग्गज कमेंटेटर ने मयंक को टीम मैन बताते हुए कहा,

यदि आप मैन-टू-मैन मार्किंग करते हैं, तो केएल राहुल के पास अधिक रन हैं लेकिन मयंक का अधिक प्रभाव पड़ा है। मयंक आक्रामक है और उसके पास एक अच्छी सोच वाला दिमाग भी है, और वह खुद से पहले टीम को रखता है। मेरे मुताबिक मयंक को लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।

मयंक का बल्लेबाज के तौर पर पंजाब के लिए बेहतरीन प्रदर्शन रहा है और उन्होंने 47 मैचों में 144.25 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 1317 रन बनाए हैं। इसके अलावा पिछले साल उन्होंने पंजाब किंग्स की एक मैच में कप्तानी भी की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now