Aakash Chopra lauds PBKS bowler Arshdeep Singh: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को चुना। कुछ को मनपसंद खिलाड़ी मिले लेकिन कुछ को निराशा भी झेलनी पड़ी। हालांकि, सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स ने ज्यादा पैसों का फायदा उठाया और कई जबरदस्त प्लेयर्स को खरीदा। इस दौरान पंजाब की टीम ने रिलीज किए गए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को वापस साइन किया, जो RTM के माध्यम से 18 करोड़ में वापस इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन गए। पीबीकेएस की इस खरीद की पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी तारीफ की है और उनका मानना है कि बुमराह की तुलना में अर्शदीप ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।
आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत से ही पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले अर्शदीप सिंह को इस बार रिटेन नहीं किया गया था। फ्रेंचाइजी ने प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को ही रिटेन किया था। सोशल मीडिया में चर्चा हो रही थी कि अर्शदीप रिटेन ना किए जाने से नाराज हैं और उन्होंने पंजाब किंग्स से संबंधित अपनी सारी इंस्टा पोस्ट भी हटा दी हैं। हालांकि नीलामी में पंजाब किंग्स ने उनके लिए अपनी तिजोरी खाली की और 18 करोड़ की बड़ी रकम खर्च करते हुए दोबारा साइन कर लिया।
पंजाब किंग्स द्वारा अर्शदीप सिंह की खरीद को लेकर आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स की सबसे महंगे खरीदे गए खिलाड़ियों पर अपनी राय दी। इस दौरन उन्होंने अर्शदीप सिंह को लेकर कहा:
"उन्होंने शुरुआत में कहा था कि वे अर्शदीप को 18 करोड़ में चाहते थे। अगर वे रिटेन करते तो ही इतना खर्च करते। वह पंजाबी हैं और पंजाबियों के साथ ही रहेंगे और वह बहुत अच्छे हैं। नई गेंद हो या पुरानी गेंद, भारतीय तेज गेंदबाजों में बुमराह के बाद अगर कोई लगातार अच्छा करने में सक्षम रहा है तो वह अर्शदीप हैं। वास्तव में, वह विकेट लेने की क्षमता के मामले में बुमराह से भी आगे निकल गए हैं। वह थोड़े महंगे रहे हैं लेकिन विकेट लेने वाले गेंदबाज होने के कारण उनसे आगे निकल गए हैं।"
बता दें कि अर्शदीप सिंह भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 60 मैचों में 95 विकेट झटके हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 70 मैचों में 89 विकेट लिए हैं।