IPL 2024: "शिखर धवन अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं रहे हैं" - LSG के खिलाफ मुकाबले से पहले PBKS के कप्तान को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

शिखर धवन तेजी से रन बना पाने में नाकाम रहे हैं (PIC: iplt20.com)
शिखर धवन तेजी से रन बना पाने में नाकाम रहे हैं (PIC: iplt20.com)

IPL 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम के होम ग्राउंड लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। चोपड़ा का मानना है कि रन बनाने के बावजूद धवन अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं नजर आये हैं।

शिखर धवन ने आईपीएल 2023 के बाद से पेशेवर क्रिकेट में उच्च स्तर पर क्रिकेट नहीं खेली थी और उन्होंने 17वें सीजन में अपनी टीम के पहले मुकाबले में 16 गेंदों में 22 रन बनाये थे। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में 37 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली थी। उनका स्ट्राइकर रेट सिर्फ 121.62 का रहा था। पंजाब किंग्स की हार के बाद, धवन का स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय भी रहा था।

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किये गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स के उन खिलाड़ियों का नाम बताया, जिन पर सभी की नजर होगी। उन्होंने धवन को सबसे पहले रखा और पंजाब किंग्स के लिए उनके महत्व का जिक्र करते हुए कहा,

शिखर धवन अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में निश्चित रूप से रन बनाए लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि वह धीमे रहे और उन्हें 10-15 रन और बनाने चाहिए थे, और टीम भी पीछे रह हो गई क्योंकि उन्होंने इतनी तेज बल्लेबाजी नहीं की। इसलिए ध्यान एक बार फिर इस बात पर होगा कि शिखर धवन उस तरह की शुरुआत प्रदान करते हैं या नहीं। वह कप्तान भी हैं और आप इस सीज़न में देखेंगे कि अधिकांश टीमें पहली गेंद से ही आक्रामक रुख अपना रही हैं क्योंकि इम्पैक्ट प्लेयर आपको एक अतिरिक्त खिलाड़ी की सुविधा देता है। तो आप खुलकर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उस लिहाज से शिखर धवन काफी अहम हैं।

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स आज अपना आईपीएल 2024 में तीसरा मैच खेलने उतरेगी। टीम ने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था लेकिन दूसरे मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ शिकस्त झेली थी। ऐसे में पंजाब की टीम चाहेगी कि लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर जीत की लय पकड़ी जाये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now