पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल का चोटिल होना भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए एक बड़ा झटका है। इंग्लैंड सीरीज के लिए इससे टीम इंडिया पर काफी असर पड़ेगा।
बीसीसीआई की तरफ से शुभमन गिल की इंजरी को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो गिल की पिंडलियों में फ्रैक्चर हो गया है। इसी वजह से वो पूरे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को क्विंटन डी कॉक के ओपनिंग जोड़ीदार की तलाश
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि शुभमन गिल की इंजरी से भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल को लेकर कहा,
शुभमन गिल इंजरी का शिकार हो गए हैं और ये एक बड़ा झटका है। मुझे लग रहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शुभमन गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी खेलेंगे। हालांकि चोटिल होने की वजह से अब वो उपलब्ध नहीं हैं।
शुभमन गिल की चोट सीरियस है - आकाश चोपड़ा
पूर्व ओपनर के मुताबिक शुभमन गिल की इंजरी ज्यादा गहरी है और इसी वजह से वो पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा,
शुभमन गिल की इंजरी इतनी ज्यादा गहरी है कि जो मैच अगले महीने 4 अगस्त से खेला जाना है वे उस मुकाबले से पहले ही बाहर हो चुके हैं। वो पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और उसके बाद भी उनके हेल्थ को मॉनिटर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: समित पटेल का जबरदस्त ऑलराउंडर प्रदर्शन, एलेक्स हेल्स ने खेली शानदार पारी