समित पटेल का जबरदस्त ऑलराउंडर प्रदर्शन, एलेक्स हेल्स ने खेली शानदार पारी

समित पटेल
समित पटेल

टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) में शुक्रवार को कुल मिलाकर 3 मुकाबले खेले गए। ससेक्स ने ग्लेमोर्गन को 33 रन से, नॉटिंघमशायर ने वारविकशायर को 114 रन से और समरसेट ने डकवर्थ ल्युइस नियम के तहत मिडिलसेक्स को 5 रन से हरा दिया।

पहले मैच में ससेक्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने 35 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान ल्यूक राइट ने 41 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 77 रन बनाए।

जवाब में ग्लेमोर्गन की टीम 18.4 ओवर में 168 रन पर आउट हो गई। डेविड लॉयड ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: 3 ऐसे मौके जब भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर मैच जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम किया

समित पटेल ने बैटिंग के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल किया

दूसरे मुकाबले में नॉटिंघमशायर ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। एलेक्स हेल्स ने 21 गेंद पर 34 और समित पटेल ने 30 गेंद पर 41 रन बनाए। जवाब में वारविकशायर की टीम 13.4 ओवर में 63 रन पर ही सिमट गई। समित पटेल ने गेंदबाजी में भी सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

तीसरे मैच में समरसेट ने पहले बैटिंग करते हुए 18.1 ओवर में 152 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर मिडिलसेक्स की टीम 114 रन बना चुकी थी। हालांकि तभी बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो सका। इस तरह से समरसेट ने डकवर्थ ल्युइस नियम से 5 रनों से जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें: "शिखर धवन को शायद टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल ना किया जाए"

Quick Links