"शिखर धवन को शायद टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल ना किया जाए"

शिखर धवन
शिखर धवन

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शिखर धवन शायद टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की योजनाओं का हिस्सा ना हों। उनके मुताबिक धवन को टी20 वर्ल्ड कप टीम से ड्रॉप भी किया जा सकता है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने बताया कि शिखर धवन को क्यों ड्रॉप किया जा सकता है। उनके मुताबिक इंग्लैंड सीरीज के दौरान धवन को सिर्फ एक टी20 के बाद आगे खेलने का मौका नहीं मिला था। आकाश चोपड़ा ने कहा,

मुझे लगता है कि भारतीय टीम शायद शिखर धवन की तरफ नहीं देख रही है। ये केवल मेरा मानना है क्योंकि जब आखिरी बार उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था तो उस वक्त उन्हें सिर्फ एक मैच में ही मौका मिला था और चार मैच से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। ये उनके साथ अच्छा नहीं था।

ये भी पढ़ें: सैम करन ने खतरनाक गेंदबाजी के दम पर वनडे में बड़ी उपलब्धि हासिल की, इयोन मोर्गन और जो रूट ने बल्लेबाजी में किया कमाल

श्रीलंका दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करके शिखर धवन अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर शिखर धवन ने श्रीलंका दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया तो फिर उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल भी किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा,

शिखर धवन ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था इसलिए आप उन्हें जरूर शामिल करना चाहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है आप पहले उन्हें बाहर बैठाएं फिर शामिल करें। अब उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। इसलिए अगर वो वहां पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर उनका नाम लिस्ट में होगा।

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है और राहुल द्रविड़ इस टीम के कोच हैं।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने खेली धुआंधार पारी, डेवोन कॉन्वे की भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

Quick Links