पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के खिलाफ आगे बढ़कर कवर के ऊपर से शॉट लगाया तो मैंने कहा कि विराट का बल्ला आग उगल रहा है।
आईपीएल 2024 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने इस मुकाबले में बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 49 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली।
जीवनदान मिलने के बाद विराट कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा - आकाश चोपड़ा
विराट कोहली को उनकी दूसरी ही गेंद पर जीवनदान मिल गया था लेकिन इसके बाद उन्होंने कोई भी मौका नहीं दिया और काफी जबरदस्त पारी खेली। आकाश चोपड़ा उनकी पारी से काफी ज्यादा प्रभावित हुए। उन्होंने मैच के बाद कहा,
इस मैच से मेरे पहले परफॉर्मर विराट कोहली रहे। उन्होंने काफी जबरदस्त बैटिंग की। उन्हें उनकी दूसरी ही गेंद पर जीवनदान मिल गया था। जॉनी बेयरेस्टो ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया था और वो गेंद चौके के लिए चली गई थी। इसके बाद कोहली ने तीन और चौके लगाए। उन्होंने पहले ही ओवर में चार चौके लगा दिए। जब कोहली ने रबाडा के खिलाफ आगे बढ़कर शॉट लगाया तो मैंने कहा कि विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। राहुल चाहर के खिलाफ कवर के ऊपर से जिस तरह का शॉट उन्होंने लगाया वो काफी लाजवाब था।