पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच आज होने वाले आईपीएल (IPL) मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन मिलकर 80 या उससे ज्यादा रन बनाएंगे।
आईपीएल में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी में मुकाबला खेला जाएगा। पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। वहीं पंजाब ने भी केकेआर को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पराजित किया था। इस तरह दोनों टीमों ने एक-एक जीत दर्ज कर लीग की शुरुआत शानदार तरीके से की है। अब दोनों टीमों की निगाहें दूसरी जीत दर्ज करने पर हैं।
जोस बटलर और शिखर धवन इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करेंगे - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने जोस बटलर और शिखर धवन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
बटलर और धवन मिलकर 80 या उससे ज्यादा रन बनाएंगे। ये दोनों ही अलग टीम के लिए खेलते हैं लेकिन दोनों रन बनाएंगे। ये काफी हाई स्कोरिंग ग्राउंड है और ओस काफी पड़ सकती है। चहल और अर्शदीप मिलकर तीन या उससे ज्यादा विकेट चटकाएंगे। हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने के बावजूद विकेट गिरेंगे। विकेट हर जगह पर गिरते हैं। यहां तक कि जब 200 रन भी बनते हैं तब भी विकेट गिरते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि ये दोनों गेंदबाज विकेट निकालेंगे।
आपको बता दें कि जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में धुआंधार बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को पावरप्ले में जबरदस्त शुरूआत दिलाई थी। इस मैच में भी टीम को उनसे उसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद रहेगी। वहीं शिखर धवन ने भी अच्छी पारी खेली थी और एक बार फिर उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला काफी जबरदस्त हो सकता है।