आकाश चोपड़ा ने उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताए जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स को रिटेन करना चाहिए

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी को रिटेन करना चाहिए। उनके मुताबिक अगर मेगा ऑक्शन होता है तो फिर इन खिलाड़ियों को रिटेन करना ज्यादा सही रहेगा।

आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की रणनीति के बारे में आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किन-किन खिलाड़ियों को दिल्ली की टीम रिटेन कर सकती है।

इस बारे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा "अगर दिल्ली की टीम को 5 खिलाड़ी रिटेन करने हों जिसमें 3 भारतीय और 2 विदेशी हों तो उसमें कोई अनकैप्ड खिलाड़ी नहीं होगा। मैं तीन इंडियन खिलाड़ियों के रूप में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिटेन करुंगा। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी इन्हीं 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी।"

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं

दिल्ली कैपिटल्स को ओवरसीज प्लेयर के तौर पर रबाडा और स्टोइनिस को रिटेन करना चाहिए - आकाश चोपड़ा

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आकाश चोपड़ा ने दो ओवरसीज प्लेयर्स के तौर पर मार्कस स्टोइनिस और कगिसो रबाडा का चयन किया। उन्होंने एनरिक नॉर्ट्जे को इस लिस्ट में नहीं रखा जिन्होंने इस आईपीएल सीजन शानदार प्रदर्शन किया था।

दिग्गज कमेंटेटर ने आगे कहा "अगर मुझे दो विदेशी प्लेयर रिटेन करने हों तो फिर मैं मार्कस स्टोइनिस और कगिसो रबाडा को करुंगा। स्टोइनिस और एनरिक नोर्ट्जे के बीच चयन थोड़ा मुश्किल है लेकिन मैं स्टोइनिस के साथ ही जाउंगा। नॉर्ट्जे को मैं ऑक्शन में खरीदने की कोशिश करुंगा।"

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम और सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है और उनमें से कुछ प्लेयर्स को वापस नीलामी में खरीद सकती है।

उन्होंने कहा "अन्य सभी खिलाड़ियों को इस टीम से जाना होगा। जिसमें पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल हैं। इन खिलाड़ियों को लेकर दिल्ली की टीम थोड़ा दुखी जरुर रहेगी और कुछ प्लेयर्स को वो ऑक्शन में दोबारा भी खरीद सकते हैं लेकिन मेरे हिसाब से इन सभी को टीम के साथ बनाए रखना काफी मुश्किल होगा।"

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं

Quick Links

Edited by Nitesh