IPL 2024: ‘KKR को काफी दुख होगा जब मिचेल स्टार्क...’ आकाश चोपड़ा ने कही बड़ी बात 

South Africa v Australia: Semi Final - ICC Men
केकेआर के लिए एक्शन में नजर आएंगे मिचेल स्टार्क

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा। खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) इस ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। यह आईपीएल ऑक्शन इतिहास की किसी खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली भी रही। केकेआर ने मिचेल स्टार्क को शामिल करने के लिए बड़ी धनराशि खर्च की है लेकिन उनके आईपीएल के पहले के इतिहास को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी बात कही है। आकाश ने कहा कि अगर स्टार्क आने से मना करे देंगे तो केकेआर को बहुत दुख होगा।

आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने मिचेल स्टार्क पर बात करते हुए कहा, ‘कोलकाता मिचेल स्टार्क के पीछे भागा लेकिन शायद कोलकाता को थोड़ा दुख होगा क्योंकि मिचेल हमने आपको पहले भी कई बार रखा, पर आप आते नहीं हो। आप हमारा नुकसान कराते हो। कोलकाता ही वह टीम है जो वाकई में एक समय पर सबसे ज्यादा दुखी हुई थी जब मिचेल स्टार्क ने कहा था कि मैं नहीं आ रहा हूं।’

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘कोलकाता ने मिचले स्टार्क को फिर 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। 32 करोड़ के पर्स में केकेआर ने 25 करोड़ रुपये स्टार्क पर खर्च कर दिए, यह अविश्वसनीय था। इससे पता चलता है कि वह मिचेल स्टार्क को लेने के लिए कितने बेचैन थे।’

आकाश चोपड़ा ने केकेआर की तेज गेंदबाजी को लेकर कहा, ‘सच कहूं तो केकेआर के पास नीलामी के पहले केवल दो भारतीय तेज गेंदबाज थे। एक वैभव अरोड़ा और दूसरे हर्षित राणा। आंद्रे रसेल भी हैं पर उनका प्रदर्शन 50-50 रहा है। इसलिए उन्हें एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी लेकिन उसके लिए 25 करोड़ रुपये खर्च कर देना वाह। एक गेंदबाज पर 25 करोड़ खर्च करने के बाद नुकसान यह हुआ कि गौतम गंभीर मधुशंका को लेना चाहते थे लेकिन कम पैसे के कारण वह उन्हें केकेआर में शामिल नहीं कर पाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now