आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को अपने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से हराया था लेकिन जीत के बावजूद आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम के बल्लेबाजी क्रम में कुछ समस्याओं का जिक्र किया है। पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने न तो मध्यक्रम में रन बनाये हैं और न ही टॉप आर्डर में। वहीं मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी शायद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने में उतने सहज न हों।
पिछले मैच में पंजाब किंग्स ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले जॉनी बेयरस्टो से पारी की शुरुआत कराई थी लेकिन वह एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। जबकि अभी तक ओपनर के तौर पर खेलने वाले मयंक मध्यक्रम में बल्लेबाजी के रखा गया लेकिन उनकी बारी नहीं आई।
आज पंजाब किंग्स को अपने अगले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना करना है। इस मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि पंजाब को अपने बल्लेबाजी क्रम में अनिश्चितताओं के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा,
पीबीकेएस ने आखिरी गेम में जीटी को हराया, लेकिन बल्लेबाजी में अभी भी कुछ मुद्दे हैं। अगर जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग कर रहे हैं, तो मयंक अग्रवाल 5 पर आ जाते हैं। बेयरस्टो टॉप या मिडिल में रन नहीं बना रहे हैं। साथ ही, मयंक को मध्यक्रम में मुश्किल हो सकती है। लेकिन विपक्ष में अश्विन-चहल की जोड़ी को देखते हुए मयंक मध्यक्रम में बेहतर हैं। हालांकि बल्लेबाजी क्रम एक मुद्दा है।
इस सीजन जॉनी बेयरस्टो ने सात मैचों में महज 80 रन बनाये हैं। वहीं कप्तान मयंक अग्रवाल ने नौ मैचों में 161 रन बनाये हैं और उनके बल्ले से महज एक ही अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है।
ऋषि धवन के अच्छा करने पर पंजाब को गेंदबाजी में समस्या नहीं होगी - आकाश चोपड़ा
पंजाब किंग्स के गेंदबाजी विभाग की बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि टीम के पास चार बहुत अच्छे गेंदबाज हैं और ऋषि धवन अच्छा करते हैं तो फिर उन्हें पांचवें गेंदबाज की कमी नहीं खलेगी। उन्होंने कहा,
गेंदबाजी में उनके चार मुख्य गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पांचवें गेंदबाज के तौर पर जब तक ऋषि धवन अच्छा काम करते हैं, तब तक पीबीकेएस की गेंदबाजी ठीक होनी चाहिए। हालांकि राहुल चाहर की फिटनेस पर कुछ सवालिया निशान हैं।