पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर्स में से एक रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि किसी को भी नहीं पता था कि 2008 में अंडर-19 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद रविंद्र जडेजा इतनी सफलता हासिल कर लेंगे।
रविंद्र जडेजा 2008 में अंडर-19 का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। उस टीम के कप्तान विराट कोहली थे। विराट कोहली की कप्तानी में एक वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद अब रविंद्र जडेजा एक और आईसीसी ट्रॉफी कोहली के नेतृत्व में जीतना चाहेंगे। भारतीय टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेगी और जडेजा जरूर चाहेंगे कि इस मैच में जीत हासिल करें।
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, वॉर्नर और मैक्सवेल समेत कई खिलाड़ी बाहर
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा के करियर का ऐनालिसिस किया। उन्होंने कहा,
किसी को नहीं पता था कि सर रविंद्र जडेजा यहां तक पहुंच जाएंगे। यहां तक कि उन्हें आईपीएल से भी बैन कर दिया गया था। ये 2010 का मामला है जब वो नियमों के खिलाफ जाकर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने की कोशिश कर रहे थे।
2018 का ओवल टेस्ट जडेजा के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक कुलदीप और चहल के आ जाने के बाद लिमिटेड ओवर्स टीम में भी उन्हें मौका नहीं मिलता था और टेस्ट मैचों में वो अश्विन के बाद खेलते थे। हालांकि उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट 2018 का इंग्लैंड दौरा साबित हुआ जब उन्होंने ओवल टेस्ट में जबरदस्त पारी खेली थी। आकाश चोपड़ा ने कहा,
रविंद्र जडेजा के करियर का टर्निंग प्वॉइंट 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट मैच था। उस मुकाबले में उन्होंने नाबाद 86 रन बनाए थे। वहां से उन्हें कॉन्फिडेंस मिला और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया