पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) का रन बनाना बहुत ही ज्यादा अहम है। उनके मुताबिक पूर्व कप्तान जितनी जल्दी रन बनाएंगे, फ्रेंचाइजी के लिए उतना ही अच्छा होगा।
आईपीएल 2022 में कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ 41* (29) रन की पारी खेली थी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाये थे।
मौजूदा सीजन में कोहली की बल्लेबाजी की समीक्षा करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि संकेत अच्छे दिख रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि मुंबई के वानखेड़े में विराट कोहली का जबरदस्त बल्लेबाजी रिकॉर्ड है, जहाँ उनकी टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से होना है।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा,
विराट जब इस मैदान पर आते हैं तो बिल्कुल जबरदस्त होते हैं। क्या आज हमें उनके बल्ले से काफी रन देखने को मिल सकते हैं? आरसीबी के लिए यह बेहद जरूरी है कि वह वापस रन बनाना शुरू करें।
आईपीएल में विराट कोहली ने वानखेड़े में 12 मैच खेले हैं और इस दौरान चार अर्धशतकीय पारियों की मदद से 480 रन बनाये हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 68.57 का रहा है।
अभी तक कोहली का मौजूदा आईपीएल मिलाजुला रहा है - आकाश चोपड़ा
मौजूदा आईपीएल सीजन में विराट कोहली के प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए चोपड़ा ने कहा,
कोहली का अब तक का आईपीएल काफी मिलाजुला रहा है। फिर से, जज नहीं करते हैं। उन्होंने पहले मैच में बहुत अच्छा खेला। दूसरे मैच में भी, वह तब तक प्रभावशाली दिख रहे थे जब तक कि वह अच्छी गेंद पर आउट नहीं हो गए।
कोहली के अलावा पूर्व ओपनर ने युवा अनुज रावत से भी मौकों को भुनाने की बात कही है। उनके मुताबिक आरसीबी ज्यादा मौके देने के लिए नहीं जानी जाती है। उन्होंने कहा,
आरसीबी के अनुज रावत एक अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन वह अभी तक क्षमता को प्रदर्शन में नहीं बदल पाए हैं। इससे पहले कि आरसीबी सब्र खो दे, रावत को प्रदर्शन करना चाहिए।
अनुज रावत ने दो मैचों में आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत की है और उनके बल्ले से महज 21 रन निकले हैं।