पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि चहल को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलना थोड़ा डिस्टर्बिंग है।
युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 54 वनडे और 48 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वनडे में उन्होंने 92 विकेट और टी20 में 62 विकेट चटकाए हैं। हालांकि उन्हें कभी टेस्ट टीम में नहीं शामिल किया गया।
ये भी पढ़ें: "ऑस्ट्रेलिया के पास एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या या किरोन पोलार्ड जैसे मैच फिनिशर नहीं हैं"
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने एक फैन के सवाल के जवाब में चहल को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
टेस्ट क्रिकेट के लिए उनके नाम पर कभी भी विचार नहीं किया गया और मुझे ये थोड़ा डिस्टर्बिंग लगता है। बस एक ही चीज आप कर सकते हैं कि लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते रहें। जब आप वनडे और टी20 खेलें तो वहां पर बेहतरीन प्रदर्शन करें और जब आपको फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिले तो फिर वहां पर भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कीजिए। मुझे चहल के लिए काफी बुरा लगता है। मेरे हिसाब से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में जगह मिलनी चाहिए। वो अच्छी पेस पर बॉलिंग करते हैं और काफी एक्यूरेट हैं।
युजवेंद्र चहल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 84 विकेट लिए हैं
इससे पहले चहल ने भी टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिलेगा। युजवेंद्र चहल के अगर फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल 31 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 84 विकेट चटकाए हैं। हालांकि इसके बावजूद उन्हें अभी तक भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: "ऋषभ पंत ने रात को 3:30 बजे मेरे घर पर आकर मुझसे माफी मांगी थी"