"ऑस्ट्रेलिया के पास एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या या किरोन पोलार्ड जैसे मैच फिनिशर नहीं हैं"

ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस
ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस

पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) की अहम कमजोरी के बारे में बताया है। पोंटिंग के मुताबिक कंगारू टीम के पास बेहतरीन फिनिशर मौजूद नहीं हैं जो मैचों को फिनिश कर सकें। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड जैसे मैच फिनिशर्स की कमी है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने आखिरी टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में क्या बड़ी कमी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की वेबसाइट पर खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से मैच फिनिशर के स्पॉट के बारे में वे चिंतित होंगे। इसकी वजह ये है कि हमारे सभी बेस्ट बल्लेबाज बिग बैश में टॉप 4 में बैटिंग करते हैं। आपके पास ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है जो लगातार उस जगह पर बल्लेबाजी करता हो। ये एक स्पेशलिस्ट पोजिशन है। यहां पर आपको 3-4 ओवर में कभी-कभी 50 रन भी बनाने पड़ेंगे।

रिकी पोंटिंग ने धोनी, पांड्या और पोलार्ड की तारीफ की

रिकी पोंटिंग ने बताया कि एम एस धोनी, किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने किस तरह लोअर ऑर्डर में आकर मैचों को फिनिश किया है। ऑस्ट्रेलिया के पास इस चीज की कमी है। उन्होंने आगे कहा,

धोनी ने अपने पूरे करियर में फिनिशर का रोल निभाया और काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड भी उसी तरह के खिलाड़ी हैं। ये खिलाड़ी मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हुए अपने देश को और आईपीएल में अपनी टीम को मैच जिताने में सक्षम हैं।

रिकी पोंटिंग ने तीन प्लेयर्स का नाम सुझाया जो कंगारू टीम के लिए फिनिशर्स की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस को इसके लिए चुना।

ये भी पढ़ें: "ऋषभ पंत ने रात को 3:30 बजे मेरे घर पर आकर मुझसे माफी मांगी थी"

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़