आईपीएल (IPL) 2022 मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों के लिए अपने पसंदीदा खिलाडियों को रिटेन करने का आज आखिरी दिन है। सभी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर माथापच्ची कर रही हैं और इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का नाम भी शामिल है। हालांकि ऑक्शन से पहले आरसीबी को किन चार खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहिए, इसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपना सुझाव दिया है। आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपने चार रिटेंशन को चुना है।
आरसीबी को अभी भी अपने पहले ख़िताब की तलाश है और टीम हर सीजन इसी उम्मीद से उतरती है लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है। हालांकि टीम ने पिछले दो सीजन में अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई और है दोनों सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया है।
अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में RCB के संभावित रिटेन किये जाने वाे खिलाड़ियों के बारे में बोलते हुए, आकाश चोपड़ा ने बताया कि विराट कोहली निश्चित रूप से पहले खिलाड़ी होंगे जिन्हें रिटेन किया जाएगा। उन्होंने कहा,
कोहली का रिटेन होना तय है। लेकिन अन्य भारतीयों का क्या - युजी चहल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, देवदत्त पडीक्कल - मेरा मतलब है कि बहुत समस्या है। कोहली ने फैसला किया है कि वह कप्तान नहीं रहेंगे लेकिन वह निश्चित रूप से सबसे पहले रिटेन होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि एबी डिविलियर्स के संन्यास के बाद आरसीबी को एकमात्र ऐसे विदेशी खिलाड़ी के रूप में ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन करना चाहिए। चोपड़ा ने इसके पीछे कारण बताते हुए कहा,
एबी दूसरा रिटेन्शन हो सकता था। लेकिन अब जब वह वहां नहीं है, तो मुझे कोई अन्य विदेशी खिलाड़ी नहीं दिख रहा है जिसे आप ग्लेन मैक्सवेल को छोड़कर किसी अन्य विदेशी खिलाड़ी को बनाए रखना चाहेंगे। वह एक महंगा खिलाड़ी है और अगर आप उसे नीलामी से चुनते हैं तो भी आप उसे महंगा पाएंगे। अच्छी बात यह है कि उन्हें इस टीम के साथ अच्छा खेलते हुए देखा गया है।
मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए आईपीएल 2021 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 15 मैचों में 513 रन बनाये थे।
आकाश चोपड़ा ने बताया कि आरसीबी को अन्य दो किन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहिए
आकाश चोपड़ा का मानना है कि आरसीबी को सुनिश्चित करना चाहिए कि युजवेंद्र चहल फ्रेंचाइजी के साथ बने रहें। उन्होंने कहा,
तीसरे के बारे में क्या? मेरी राय में, यह युजी चहल होना चाहिए। आप उससे बात करेंगे और उसे तीसरे रिटेंशन के रूप में बने रहने के लिए कहेंगे, लेकिन अब यह मुश्किल होने वाला है क्योंकि अगर युज़ी तीसरे हैं तो चाहे वह हर्षल हों या सिराज, वे शायद तीसरे बनना चाहते हैं न कि चौथे।
चोपड़ा ने चौथे खिलाड़ी के रूप में हर्षल पटेल से पहले मोहम्मद सिराज का चुनाव किया है। इसके बारे में समझाते हुए उन्होंने कहा,
चौथे रिटेंशन के लिए मेरे दिमाग में हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और देवदत्त पडीक्कल तीन विकल्प हैं। मैं देवदत्त पडीक्कल को रिटेन करना चाहता हूं लेकिन ऐसा नहीं कर पाऊंगा। सिराज और हर्षल - यह एक फोटो-फिनिश की तरह है। मैं मोहम्मद सिराज के बारे में सोच रहा हूं क्योंकि उनका करियर ग्राफ ऊपर जा रहा है।