एशिया कप की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में तीन पाकिस्तानी, पांच भारतीय खिलाड़ी शामिल, विराट कोहली को नहीं मिली जगह

Sri Lanka Asia Cup Cricket
भारतीय टीम ने एशिया कप का टाइटल जीता

एशिया कप 2023 (Asia Cup) का समापन हो चुका है। भारत ने श्रीलंका को हराकर टाइटल अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के दौरान कई जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिले और उसके आधार पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में पांच भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है और तीन पाकिस्तानी प्लेयर्स को भी जगह दी है। हालांकि विराट कोहली और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों को उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किया है।

आकाश चोपड़ा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का चयन किया है। इन दोनों की जोड़ी ने कई मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। रोहित शर्मा को आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम का कप्तान भी बनाया है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उन्होंने श्रीलंका के कुसल मेंडिस का चयन किया है।चौथे नंबर पर उन्होंने केएल राहुल को सेलेक्ट किया है जो इंजरी के बाद वापसी कर रहे थे और पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था।

वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद को आकाश चोपड़ा ने पांचवें और छठे नंबर पर रखा है। इन दोनों प्लेयर्स का भी परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था। सातवें नंबर पर आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे का चयन किया है जिन्होंने भारत के खिलाफ काफी जबरदस्त गेंदबाजी की थी और बल्ले से भी योगदान दिया था। इसके अलावा दूसरे स्पिनर के रूप में उन्होंने कुलदीप यादव को चुना है। तीन तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी, मथीशा पथिराना और मोहम्मद सिराज को सेलेक्ट किया है।

आकाश चोपड़ा की एशिया कप की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, कुसल मेंडिस, केएल राहुल, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, दुनिथ वेल्लालागे, शाहीन शाह अफरीदी, कुलदीप यादव, मथीशा पथिराना और मोहम्मद सिराज।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now