पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। अपनी इस टीम में उन्होंने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी जगह दी है।
आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किए गए वीडियो में इस टीम का चयन किया। उन्होंने दो बदलाव की बात टीम में कही। आकाश चोपड़ा ने कहा,
भारतीय टीम में दो बदलाव होने वाले हैं। पहला रोहित शर्मा हैं क्योंकि वो अब टीम के उप कप्तान हैं तो निश्चित तौर पर खेलेंगे और हम काफी समय से उनका इंतजार कर रहे थे। मेरे हिसाब से उन्हें ओपनर के तौर पर खेलना चाहिए।
ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में बन सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि मयंक अग्रवाल को टीम से ड्रॉप करके रोहित शर्मा को टीम में लाना चाहिए। उनके मुताबिक रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी को ओपन करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा,
हालांकि सुनील गावस्कर सर का मानना है कि मयंक अग्रवाल के साथ रोहित शर्मा को ओपन करना चाहिए और शुभमन गिल को निचले क्रम में भेज देना चाहिए लेकिन मैं ये कहुंगा कि मयंक को ना खिलकर शुभमन गिल और रोहित शर्मा से पारी की शुरुआत कराना चाहिए। इसकी वजह ये है कि शुभमन गिल को उस पोजिशन पर खेलना चाहिए जहां उन्होंने रन बनाए हैं।
इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह नवदीप सैनी का चयन किया है। उमेश यादव चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। आकाश चोपड़ा का मानना है कि नवदीप सैनी सिडनी टेस्ट मैच के लिए परफेक्ट बल्लेबाज हैं।
सिडनी टेस्ट मैच के लिए आकाश चोपड़ा की आइडियल प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी।
ये भी पढ़ें: "रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में एक बड़ा शतक बना सकते हैं"