पूर्व खिलाड़ी ने श्रीलंका दौरे के लिए भारत की संभावित टीम का चयन किया, शिखर धवन को बनाया कप्तान

शिखर धवन
शिखर धवन

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने श्रीलंका दौरे के लिए भारत की 17 सदस्यीय संभावित टीम का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बनाया है। भारत को श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है।

भारत की इस सीरीज के दौरान ज्यादातर प्रमुख प्लेयर उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसकी वजह ये है कि भारतीय टीम के सभी दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड में रहेंगे और श्रीलंका सीरीज के लिए बी टीम का चयन होगा। इस टीम में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे प्लेयर्स को जगह मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: "श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान भुवनेश्वर कुमार या शिखर धवन को बनाया जा सकता है"

आकाश चोपड़ा ने उसके आधार पर ही अपनी संभावित टीम का चयन किया है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को चुना। इस सलामी जोड़ी ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी जबरदस्त बैटिंग की थी। इसके बाद उन्होंने तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर का चयन किया है। चौथे पोजिशन पर उन्होंने सूर्यकुमार यादव को रखा है और पांचवे नंबर पर इशान किशन का चयन किया है।

लोअर मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर्स के तौर पर आकाश चोपड़ा ने पांड्या ब्रदर्स का चयन किया है। उन्होंने हार्दिक पांड्या को इस टीम का उप कप्तान भी बनाया है। गेंदबाजी की अगर बात करें तो उन्होंने युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार के रूप में तीन फ्रंटलाइन बॉलर चुने हैं। वहीं नवदीप सैनी का भी चयन किया है।

इसके अलावा उन्होंने टी नटराजन, राहुल चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती को भी चुना है। वहीं संजू सैमसन और दीपक हूडा को रिजर्व बैट्समैन के तौर पर चुना है।

श्रीलंका दौरे के लिए आकाश चोपड़ा की संभावित भारतीय टीम इस प्रकार से है

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, टी नटराजन, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन, दीपक हूडा और प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें: "जिम्बाब्वे को टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहिए और केवल वनडे और टी20 पर फोकस करना चाहिए"

Quick Links